मेयर चुनाव पर आर-पार: BJP का आरोप- AAP ने की पार्षद खरीदने की कोशिश, दिए 1 करोड़ के ऑफर
Delhi Mayor election: वीरेंद्र सचदेवा ने कई नेताओं का नाम लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छावला वार्ड की शशि यादव को आम आदमी पार्टी के नेता ने संपर्क किया और पद देने का ऑफर दिया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उमंग बजाज को आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने सीधा संपर्क साधा और उन्हें ऑफर किया.
Trending Photos

Delhi Mayor Election 2023: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी दिल्ली के मेयर पद की लड़ाई आज खत्म हो सकती है. मेयर चुनाव को लेकर आज वोटिंग होने वाली है. हालांकि, इस वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. बीजेपी ने सोमवार को 9 पार्षदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर अपने पार्षदों को पद और पैसे का प्रलोभन देने का आरोप लगाया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दिल्ली को आज मेयर मिले. आम आदमी पार्टी चुनाव होने दे.'