DRDO ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश-1S मिसाइल का किया सफल परीक्षण
Advertisement
trendingNow1531821

DRDO ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश-1S मिसाइल का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने जमीन से आकाश में मार करने वाली आकाश-1एस डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

यह मिसाइल का नया वर्जन है जिसमें इंडिजेनस सीकर फिट किया गया है.

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से आकाश-एमके-1ए प्रक्षेपास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. सतह से हवा में मार करने वाले इस विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है और यह अपने साथ 60 किलो तक आयुध ले जाने में सक्षम है. इस प्रक्षेपास्त्र का 25 और 27 मई को परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से 25 और 27 मई को सफलतापूर्वक आकाश-एमके-1एस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.” 

डीआरडीओ ने जमीन से आकाश में मार करने वाली आकाश-1एस डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह बीते दो दिनें में इस मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण था. यह मिसाइल का नया वर्जन है जिसमें इंडिजेनस सीकर फिट किया गया है.

Trending news