गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय स्कूलों के संगठन से बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित का अनुरोध किया
Trending Photos
नई दिल्ली: स्कूली बच्चों में अच्छे संस्कारों के महत्व पर जोर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि बच्चों को सिर्फ शिक्षा प्रदान करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि 'मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता' जरूरी है. यह प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए जिसका उद्देश्य समाज का कल्याण सुनिश्चत करना है एक महत्वपूर्ण कारक है.
यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शिविर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) की आधारशिला रखने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय स्कूलों के संगठन से बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित का अनुरोध किया.
गृह मंत्री ने कहा, 'ज्ञान अर्जन के लिये शिक्षा देना ही काफी नहीं है बल्कि बच्चों में अच्छे संस्कार और गुण विकसित किये जाएं. जो भी समाज की भलाई और बेहतरी चाहता है, उस हर व्यक्ति के लिये मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता जरूरी है'.
पांच एकड़ में फैले केवी में यहां रह रहे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कर्मियों के बच्चों को दाखिला मिलेगा. पिछले साल केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दी थी.
(इनपुट-भाषा)