लगातार दूसरी बार राज्य सभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश, PM मोदी ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow1747519

लगातार दूसरी बार राज्य सभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश, PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया है. सदन के हमारे हरि सबके रहेंगे, कोई भेदभाव नहीं कोई पक्ष-विपक्ष नहीं.

लगातार दूसरी बार राज्य सभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली: हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) लगातार दूसरी बार राज्य सभा के उपसभापति (Deputy Chairman of the Rajya Sabha) चुने गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया है. सदन के हमारे हरि सबके रहेंगे, कोई भेदभाव नहीं कोई पक्ष-विपक्ष नहीं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि खिलाड़ियों से ज्यादा अंपायर परेशान रहते हैं. हरिवंश जी ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया है, यह दो साल इस बात के गवाह हैं. वे कई-कई घंटे बैठे रहे हैं. इस बार राज्य सभा के उपसभापति चुनाव में मुकाबला जेडीयू की तरफ से राज्य सभा सदस्य हरिवंश और आरजेडी नेता मनोज झा के बीच था, जिसमें हरिवंश सिंह ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें:- 'सरकार मुस्लिमों के खिलाफ है, अब भाषणबाजी से काम नहीं चलेगा, खून बहाना पड़ेगा'

हरिवंश नारायण सिंह का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में पूरा हुआ था, जिससे पहले उन्हें दोबारा निर्विरोध राज्य सभा सांसद चुन लिया गया था. पत्रकार से राजनेता बने हरिवंश एनडीए प्रत्याशी के रूप में 2018 के अगस्त में राज्य सभा के उपसभापति बने थे, तब उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद को हराया था. उस समय एनडीए को राज्य सभा में बहुमत नहीं था, लेकिन हरिवंश को 125 वोट मिले थे. जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिल पाए थे. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news