मार्च में ही सताने लगी मई जैसी गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी; जानें कब तक होगी बारिश?
Advertisement
trendingNow11128335

मार्च में ही सताने लगी मई जैसी गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी; जानें कब तक होगी बारिश?

Weather Update: मार्च के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. मार्च के महीने में ही गर्मी 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. Weather Forecast: अभी मार्च का महीना चल रहा है. लेकिन दिल्ली की गर्मी ने अभी से लोगों का जीवन कठिन कर दिया है. कड़ाके की धूप और गर्म हवाओं ने दिल्ली वासियों को इरीटेट कना शुरू कर दिया है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अब तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा. निजी मौसम एजेंसियों के अनुसार, दिल्‍ली में मार्च के आखिरी सप्‍ताह में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.

  1. दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल
  2. 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी
  3. राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी है यही हाल

दिल्ली में गर्मी बना सकती है रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम. महापात्रा के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च के महीने में ही गर्मी 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसके साथ गर्मी का नया ऑल टाइम रिकॉर्ड भी बना सकती है. मार्च में अभी का ऑल टाइम रिकॉर्ड 31 मार्च 1945 के नाम है, जब अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इस साल 18 मार्च तक ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्‍यवाणी की है. उनका कहना है कि अभी बारिश के आसार न के बराबर हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज, जानिए आप की लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

राजस्थान के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, IMD के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाके गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर,  जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

ये भी पढ़ें- रूस से सस्ता तेल खरीदने की तैयारी में भारत! प्रतिबंधों पर सुनाई खरी-खरी

मध्यप्रदेश में भी चल रहा है लू का प्रकोप

यही आलम मध्यप्रदेश के कई इलाकों का है. IMD ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. एक आईएमडी अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और इस मौसम में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news