Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में आप सरकार के 10 मंत्रियों ने शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने पंजाब कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में हुआ. मंत्रिमंडल के गठन के बाद बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे कैबिनेट की पहली बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो कुलतार सिंह संधवां पंजाब विधान सभा के स्पीकर होंगे. वो आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. कुलतार सिंह संधवां कोटकपुरा से दूसरी बार विधायक बने हैं.
बता दें कि हरपाल सिंह चीमा ने मंत्री पद की शपथ ली. हरपाल सिंह चीमा की उम्र 47 साल है. वो दिड़बा सीट से विधायक बने हैं. हरपाल सिंह चीमा लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. वो पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. हरपाल सिंह चीमा पेशे से वकील हैं.
आप विधायक डॉक्टर बलजीत कौर ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ली. डॉक्टर बलजीत कौर की उम्र 46 साल है. वो मलोट सीट से विधायक बनी हैं. बलजीत कौर पूर्व AAP सांसद प्रोफेसर साधू सिंह की बेटी हैं. वो नवंबर 2021 में AAP में शामिल हुई थीं. डॉक्टर बलजीत कौर सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आई हैं. वो पेशे से डॉक्टर हैं.
ये भी पढ़ें- रूस से सस्ता तेल खरीदने की तैयारी में भारत! प्रतिबंधों पर सुनाई खरी-खरी
हरभजन सिंह ईटीओ ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हरभजन सिंह ईटीओ की उम्र 53 साल है. वो जंडियाला सीट से चुनाव जीते हैं. हरभजन सिंह ईटीओ 2017 में AAP में शामिल हुए थे. वो सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए. 2017 में हरभजन सिंह ईटीओ विधान सभा चुनाव हार गए थे. वो पेशे से वकील हैं.
विधायक डॉक्टर विजय सिंगला भी मंत्री बनाए गए. डॉक्टर विजय सिंगला की उम्र 52 साल है. वो मानसा सीट से चुनाव जीते हैं. डॉक्टर विजय सिंगला ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को हराया है. वो पेशे से डॉक्टर हैं.
आप विधायक लालचंद कटारूचक्क ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. लालचंद कटारूचक्क की उम्र 51 साल है. वो भोआ सीट से चुनाव जीते हैं. 2017 में लालचंद कटारूचक्क भोआ सीट से चुनाव हार गए थे. लालचंद कटारूचक्क साल 2020 में AAP में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- मार्च में ही सताने लगी मई जैसी गर्मी, IMD ने दी लू की चेतावनी; जानें कब होगी बारिश?
32 साल के गुरमीत सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वो बरनाला सीट से विधायक हैं. गुरमीत सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. वो पेशे से इंजीनियर हैं. आप विधायक ब्रह्रा शंकर ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उनकी उम्र 56 साल है. वो होशियारपुर सीट से चुनाव जीते हैं. ब्रह्म शंकर होशियारपुर से 4 बार निगम पार्षद रह चुके हैं. साल 2021 में वो कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हो गए थे.
हरजोत सिंह बैंस भी शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल हुए. हरजोत सिंह बैंस की उम्र 31 साल है. वो श्री आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव जीते हैं. इससे पहले वो 2017 में साहनेवाल सीट से चुनाव हार गए थे. हरजोत सिंह बैंस पेशे से वकील हैं.
आप विधायक लालजीत सिंह भुल्लर ने भी मंत्री पद की शपथ ली. लालजीत सिंह भुल्लर की उम्र 40 साल है. वो पट्टी सीट से चुनाव जीते हैं. लालजीत सिंह भुल्लर ने आदेश प्रताप सिंह को चुनाव में हराया है.
इसके अलावा कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उनकी उम्र 60 साल है. वो अजनाला सीट से चुनाव जीते हैं. AAP से पहले कुलदीप सिंह धालीवाल कांग्रेस में थे. वो पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे हैं.