लोकसभा चुनाव 2024: 'मोदी-मोदी' के नारे लगेंगे.. तो क्या दूसरी तरफ से 'खरगे-खरगे' की आवाज आएगी?
Advertisement
trendingNow12019267

लोकसभा चुनाव 2024: 'मोदी-मोदी' के नारे लगेंगे.. तो क्या दूसरी तरफ से 'खरगे-खरगे' की आवाज आएगी?

INDIA Alliance Meeting: प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के लिये बने इंडिया अलायंस की चौथी बैठक भी आज निपट गई. बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. मोटे तौर पर जो प्वाइंटर्स निकलकर आए हैं. उसमें मुख्य ये कि चुनाव में मोदी से सीधे नहीं उलझना है.

लोकसभा चुनाव 2024: 'मोदी-मोदी' के नारे लगेंगे.. तो क्या दूसरी तरफ से 'खरगे-खरगे' की आवाज आएगी?

INDIA Alliance Meeting: प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के लिये बने इंडिया अलायंस की चौथी बैठक भी आज निपट गई. बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. मोटे तौर पर जो प्वाइंटर्स निकलकर आए हैं. उसमें मुख्य ये कि चुनाव में मोदी से सीधे नहीं उलझना है, मतलब डायरेक्ट फाइट नहीं करनी है, अपने मुद्दों पर रहना है. किसी ट्रैप में आकर पर्सनल अटैक में नहीं पड़ना है, वर्ना मोदी को ही माइलेज मिलेगा. आइये विपक्ष की इन सियासी गुणा-गणित का आकलन करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि मोदी-मोदी के सामने खरगे-खरगे होता है, तो उसमें कितना दम होगा?

सीटों की डील जल्दी से जल्दी लॉक करनी होगी

इंडिया गठबंधन की मीटिंग में इस बात पर जोर रहा कि सीटों की डील जल्दी से जल्दी लॉक करनी है ताकि जल्दी से कैंडिंडेट डिक्लेयर हों और प्रचार में लग जाएं. जल्दी से साझा रैलियों का शेड्यूल भी बन सके. खबर है कि ममता बनर्जी ने डेडलाइन भी दे दी है कि 31 दिसंबर तक सीटें फाइनल कर ली जाएं. कई ने हां में हां मिलाई है. ये भी तय हुआ कि अलायंस की 8 से 10 बैठकें होंगी. इंडिया अलायंस में ये आम राय रही है कि PM कैंडिडेट बाद में तय होगा, अभी तो सिर्फ एक कन्वीनर की जरूरत है.

..चुनाव जीतने की चिंता करें

लेकिन सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने कन्वीनर के लिये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम उछाल दिया. उनके प्रस्ताव की देर थी कि केजरीवाल ने खरगे को PM कैंडिडेट मटीरियल बता दिया. लेकिन खरगे ने कहा कि अभी PM चेहरे की नहीं, चुनाव जीतने की चिंता करें. खरगे के नाम के प्रस्ताव पर लालू और नीतीश के नाराज होने की भी खबरें हैं. दोनों प्रेस कांफ्रेंस से पहले निकल गये थे. 

अचानक खरगे का नाम क्यों?

एक सवाल ये भी आ रहा है कि ममता और केजरीवाल की ओर से अचानक खरगे का नाम सामने क्यों आया? कहीं राहुल गांधी का 24 का रास्ता ब्लॉक करने के लिये तो नहीं? दिलचस्प ये भी है कि बैठक से बाहर निकले एक नेता पुष्टि कर रहे हैं कि खरगे पर ऐसा प्रस्ताव आया था, जबकि एक और नेता हैं जो कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात ही नहीं हुई. यानी गुणा-भाग अभी कम नहीं हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि फोटो सेशन की चौथी मीटिंग थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी लालू-नीतीश मौजूद नहीं रहे. गिरिराज ने कहा कि ऐसे में इस गठबंधन का क्या होगा.. ये गठबंधन पूरी तरह से फेल है.

बैठक के बाद किसने क्या कहा?

खरगे ने कहा- पहले जीतेंगे फिर पीएम तय करेंगे
खरगे ने कहा-चेहरे की नहीं,अभी जीत की चिंता
बहुत जल्द सीटों का बंटवारा होगा- अखिलेश 
जल्द चुनाव प्रचार शुरू होगा- केजरीवाल
3 हफ्ते में सारे फैसले हो जाएंगे- मनोज झा

कहां से चले, कहां पहुंचे?

पटना

23 जून
विपक्षी एकता का मकसद
केजरीवाल की नाराजगी

बेंगलुरु

17-18 जुलाई
I.N.D.I.A. नाम पर मुहर
बैठक के बाद नीतीश नाराज

मुंबई

31 अगस्त- 1 सितंबर
5 कमेटी के गठन पर सहमति
'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम

दिल्ली

19 दिसंबर
-जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर सहमति
- खरगे को संयोजक बनाने का प्रस्ताव-सूत्र 

24' से पहले I.N.D.I.A. की उलझन!

-PM उम्मीदवार और संयोजक पर मतभेद
-सीटों के बंटवारे में अभी और वक्त
-कांग्रेस की SP-AAP से तकरार
-ममता-लेफ़्ट-कांग्रेस में 36 का आंकड़ा
-I.N.D.I.A. में आपसी मुद्दों पर मतभेद
-विधानसभा चुनाव में उभर चुके हैं मतभेद
-I.N.D.I.A. का LOGO तय नहीं

'2024' में मोदी Vs कौन ?

नेता                              ताकत                                 कमजोरी

राहुल गांधी             कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष                लोकसभा में सिर्फ 52 सीटें

नीतीश कुमार          बिहार के CM, बेदाग छवि          BJP से गठबंधन में जीतीं 16 सीटें

ममता बनर्जी           बंगाल की तीसरी बार CM           लोकसभा में सिर्फ 23 सीटें

अरविंद केजरीवाल   दिल्ली-पंजाब में AAP सरकार       लोकसभा में कोई सीट नहीं

Trending news