Indian Railways: UP-Bihar के लोगों के शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें, इन्हें किया गया कैंसल; जानें अपडेट
Advertisement
trendingNow1913733

Indian Railways: UP-Bihar के लोगों के शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें, इन्हें किया गया कैंसल; जानें अपडेट

गर्मियों में लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई नई ट्रेन शुरू की हैं. वहीं कई ट्रेन कैंसल की गई हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ानी शुरू कर दी है. गर्मियों में लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई नई ट्रेन शुरू की गई हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को कैंसल करने की घोषणा भी की गई है. 

  1. रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
  2. यूपी-बिहार के लोगों को फायदा
  3. रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम किया चेंज 

रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर बताया क‍ि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूर्णत: आरक्ष‍ित ग्रीष्‍मकालीन व‍िशेष ट्रेनें शुरू कर रहा है.  उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्‍तर प्रदेश के सात शहरों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

यूपी-बिहार के लोगों को फायदा

उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी. इससे बिहार और यूपी के लोगों को अपने घर लौटने में मदद मिलेगी. 

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को फिलहाल कैंसल कर दिया है:-

- 29.06.2021 की ट्रेन नंबर 04677 हापा - श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

- 28.06.2021 की ट्रेन नंबर 04678 श्री वैष्णो देवी कटरा - हापा स्पेशल

- 30.06.2021 की ट्रेन नंबर 04679 जामनगर - श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

- 27.06.2021 की ट्रेन नंबर 04680 श्री वैष्णो देवी कटरा - जामनगर स्पेशल

VIDEO

ये भी पढ़ें- Indian Railways: Corona की वजह से शताब्दी-राजधानी समेत कई ट्रेन को रद्द किया गया, यहां जानिए पूरी लिस्ट

रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम किया चेंज

- ट्रेन नंबर 02903: मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्‍पेशल ट्रेन 10 जून से प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

- ट्रेन नंबर 02904: अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 जून से प्रतिदिन अमृतसर से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

LIVE TV

Trending news