NSA डोभाल केे कश्‍मीरियों से मिलने पर तिलमिलाए आजाद, कहा- 'पैसे लेकर किसी को भी साथ ले सकते हैं'
topStories1hindi560301

NSA डोभाल केे कश्‍मीरियों से मिलने पर तिलमिलाए आजाद, कहा- 'पैसे लेकर किसी को भी साथ ले सकते हैं'

दरअसल, अजित डोभाल बुधवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे थे. यहां वे राह में आम लोगों से मिले और उनसे खूब बात भी की. यही नहीं, डोभाल ने भी आम जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उनके साथ बिरयानी का लुत्फ भी उठाया. 

NSA डोभाल केे कश्‍मीरियों से मिलने पर तिलमिलाए आजाद, कहा- 'पैसे लेकर किसी को भी साथ ले सकते हैं'

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 और 35ए हटाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) द्वारा शोपियां में आम लोगों से मिलने और उनके साथ बिरयानी खाने पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद तिलमिला गए हैं. उन्‍होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'पैसे लेकर किसी को भी साथ लिया जा सकता है'. 


लाइव टीवी

Trending news