राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने दोबारा 'मोदी कैबिनेट' में मंत्री के तौर पर ली शपथ
Advertisement

राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने दोबारा 'मोदी कैबिनेट' में मंत्री के तौर पर ली शपथ

राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला पिछली सरकार में कृषि और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. 

पुरुषोत्तम रुपाला सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रभावशाली कडवा पाटीदार समुदाय से हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से राज्यसभा सांसद 'मोदी कैबिनेट' में शामिल हो गए. गुजरात से राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने केंद्र सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रुपाला का नाम भी मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा था. पुरुषोत्तम रुपाला 2014 के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थे. राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला पिछली सरकार में कृषि और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. 

 

आइए जानतें हैं पुरुषोत्तम रुपाला से जुड़ी कुछ बातें

1. पुरुषोत्तम रुपाला का जन्म गुजरात के अमरेली के ईश्वरिया गांव में हुआ. 

2. रुपाला का जन्म अक्टूबर 1954 में हुआ था. 

3. पुरुषोत्तम रुपाला अपने भाषणों में मजाकिया लहजे और स्थानीय भाषा के शब्दों के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. 

4. रुपाला हमेशा पारंपरिक कपड़े पहने नजर आते हैं. 

5. रुपाला 1991 में पहली बार अमरेली से विधायक के तौर पर चुने गए. 

6. गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रुपाला 2008 में राज्य सभा सांसद बनाए गए. 2016 में उन्हें दोबारा राज्यसभा सांसद के तौर पर चुना गया. 

7. पुरुषोत्तम रुपाला सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रभावशाली कडवा पाटीदार समुदाय से हैं.

Trending news