शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा- कमलनाथ का तंज; VD शर्मा बोले- मछली की तरह तड़प रहे पूर्व CM
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh947206

शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा- कमलनाथ का तंज; VD शर्मा बोले- मछली की तरह तड़प रहे पूर्व CM

दिल्ली में केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार झूठी साबित हुई, MP में कई मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों के आंकड़ों को छिपाया गया.

शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा- कमलनाथ का तंज; VD शर्मा बोले- मछली की तरह तड़प रहे पूर्व CM

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व CM कमलनाथ (Kamalnath) ने देश में बढ़ती महंगाई, जासूसी और ऑक्सीजन की कमी से मौत के आंकड़े छिपाने पर केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि PM मोदी (PM Narendra Modi) के पहली बार सत्ता में आने के समय पेट्रोल 50-60 रुपए लीटर बिकता था, तब बीजेपी क्रूड ऑयल के भाव बढ़ने का विरोध करती थी. वहीं अब पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर चुके हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा (VD Sharma) ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ सत्ता जाने के बाद से ही छटपटा रहे हैं.

'शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा'
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा, तेल, दाल, घी से लेकर दूध तक के दाम आसमान छू रहे हैं. मध्यम वर्ग गरीब बन गया, गरीब के सामने तो रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. इकोनॉमिक एक्टिविटी घटने से लोगों को नुकसान हो रहा, महंगाई बढ़ने से किसे लाभ हो रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं. बीज और खाद मुश्किल से मिल रहा, कृषि क्षेत्र पीड़ित है, युवा रोजगार न मिलने से परेशान हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः- तीसरी लहर की आशंकाः MP में ऑक्सीजन का हो रहा दुरुपयोग, जिला अस्पताल में प्लांट भी नहीं

प्रदेश सरकार साबित हुई झूठी
दिल्ली में केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार झूठी साबित हुई, MP में कई मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों के आंकड़ों को छिपाया गया. दबाने, छिपाने और खरीदने का काम अब भी किया जा रहा. हमारे मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा, बंगाल, राजस्थान में अब भी खरीद फरोख्त का काम जारी है. 

केंद्र ने लाइसेंस लेकर की जासूसी
PM मोदी के इजरायल जाने के बाद लैंडलाइन सर्विलांस, सेल फोन सर्विलांस सब कुछ शुरू हो गया. भारत सरकार लाइसेंस लेकर जासूसी कर रही है. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लाइसेंस खरीदा है या फिर मोदी जी की सुरक्षा के लिए. सरकार जवाब दे जिन विदेशी अखबारों ने भारत में जासूसी की खबरों को छापा, अगर वे झूठी हैं तो उन पर केस चलाया जाए. 

यह भी पढ़ेंः- इंसानियत हुई शर्मसारः जान से मारने की धमकी देकर नेत्रहीन युवती से किया दुष्कर्म

जासूसी मामले में हो जांच
सरकार सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दे कि उन्होंने जासूसी नहीं की, विदेशी जासूसी संगठन ने नोटिफिकेशन जारी कर देश में जासूसी की बात उजागर की. संविधान, निजता और लोकतंत्र पर यह सबसे बड़ा हमला है, भारत सरकार इस मामले में इन्वेस्टिगेशन क्यों नहीं करवा रही है. जासूसी के मामले में सुप्रीम कोर्ट और विपक्ष की सहमति से जांच हो. हमारी मांग है कि इंडियन टेलीग्राफ एक्ट आईटी एक्ट के तहत एक्शन हो. सरकार इस पूरे मामले में गोलमोल जवाब दे रही है. 

शिवराज जी पीएम मोदी के बचाव में उतरे
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम प्रधानमंत्री मोदी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. CM शिवराज द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि कांग्रेस को छोड़कर पेगासस की बात करें. उस पर बात करने की बजाय वे कांग्रेस पर टिप्पणी कर रहे हैं. ई-टेंडर घोटाले पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है शिवराज जी का फोन भी टेप हुआ हो.

यह भी पढ़ेंः- जेल में कैदी की मौत! BJP नेताओं ने किया हंगामा, मृतक का भाई बोला- राजश्री-शराब देने के बाद भी मार डाला

मछली जैसे तड़प रहे कमलनाथ
कमलनाथ के केंद्र व प्रदेश सरकार पर किए गए हमले के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया. कांग्रेस की जनजातीय के लिए प्रदेश में निकाली जाने वाली न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने SC, ST वर्ग के लिए सबसे ज्यादा काम किए. बीजेपी सरकार में सभी वर्गाों का विकास हुआ, कांग्रेस की सच्चाई हर कोई जान चुका है. उन्होंने अंत में कहा कि कमलनाथ गलती से सत्ता में आ गए थे, अब सरकार जाने के बाद वे जल बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः- पेगासस मामले में छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने ली चुटकी, लेमरू प्रोजेक्ट पर कही बड़ी बात

WATCH LIVE TV

Trending news