MP-Chhattisgarh LIVE: एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2400067

MP-Chhattisgarh LIVE: एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती

MP-Chhattisgarh Live Updates: देश भर में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा आज एमपी दौरे पर रहे.  इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

janmashtami live
LIVE Blog

MP-Chhattisgarh 26 August 2024 News LIVE: आज की तारीख 26 अगस्त और दिन सोमवार है. देशभर में आज धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश में पहली बार इस साल जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल खुले रहे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा आज एमपी दौरे पर रहे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

26 August 2024
23:56 PM

Bhopal News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबियत बिगड़ी
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबियत बिगड़ी
राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल के एम्स में कराया गया दाखिल
तेज बुखार और बैचेनी की शिकायत के बाद डॉक्टरों की सलाह के पर एम्स में एडमिट
6 डॉक्टरों की टीम कर रही राज्यपाल की निगरानी
राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे भोपाल एम्स

 

21:30 PM

Khandwa News: नारायण मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
खंडवा के 150 साल पुराने  सत्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है
सुबह से ही श्रद्धालु यहां भगवान के दर्शन और पालना देने पहुंच रहे हैं
माहेश्वरी समाज ट्रस्ट  के इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दो स्वरूप की प्रतिमा विराजमान है 

 

20:52 PM

Anuppur News: कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को जबरन शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
अनूपपुर कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को जबरन शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
छात्रा को ओपन परिक्षा फार्म भरवाने के नाम पर खंडहरनुमा विद्यालय में किया दुष्कर्म
मामला दर्ज

 

20:00 PM

MP Weather News: झाबुआ में रेड अलर्ट
झाबुआ में तेज बारिश का दौर जारी
रेड अलर्ट पर हे झाबुआ
माही डेम का एक गेट खोला
आसपास के रहवासियों को किया अलर्ट
जिले में दो कच्चे मकान गिरे
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

19:59 PM

Gwalior News: कांग्रेस नेत्री पर हमला
कांग्रेस नेत्री पर हमला
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में क़ैद
दो नकाबपोश युवकों और एक युवती ने दिया वारदात को अंजाम
लाठी डंडों और लात घूंसो से किया हमला
हमले में कांग्रेस नेत्री कल्पना सेंगर हुई घायल

 

17:51 PM

Chhattisgarh News: CM हाउस में जन्माष्टमी की धूम
मुख्यमंत्री निवास में सीएम विष्णुदेव साय ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी
जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को अपने हाथों से दिया प्रसाद

 

16:31 PM

MP News: भोपाल सीएम की बड़ी घोषणा की. अशोक नगर जिले के चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया गया. सीएम बोले लोगों की मांग थी चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल घोषित किया जाए. सीएम ने मंच से चंदेरी को तीर्थ पर्यटन स्थल की घोषणा की पूरे प्रदेश में गीता भवन बनेंगे.

16:00 PM

MP News: लापता 10 महीने की बच्ची के मामले में सनसनीखेज खुलासा. आरोपी ने मां के साथ यौन संबंध बनाने के लिए बच्ची का किया अपहरण.

 
15:14 PM

Rewa News: रीवा में गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस तो खाट पर जच्चा बच्चा को पहुंचाया अस्पताल. प्रसव पीड़ा होने पर घर में ही डिलीवरी हुई.

 

14:37 PM

सीएम ने किया निरीक्षण
 

13:51 PM

Bijapur News
जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने दी युवक को मौत की सजा. 
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की युवक की हत्या. 
कल भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों ने लगाया था जनअदालत. 
भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी पर 2021 से पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या. 
नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर ली युवक के हत्या की जिम्मेदारी

 

13:02 PM

BJP ने जारी की लिस्ट 
 

12:13 PM

Agar Malwa News: कुंडालिया डैम के 6 गेट खोले गए
क्षेत्र के सबसे बड़े कुंडालिया डैम के 6 गेट खोले गए
कैचमेंट एरिया में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते खोले गए गेट
प्रशासन ने निचले इलाके में अलर्ट किया जारी
तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की दी चेतावनी

10:27 AM

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
सोशल मीडिया पर लिखा- आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!

10:22 AM

Ujjain News: भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में लगा भक्तों का तांता
भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त
आश्रम में है भगवान कृष्ण, सुदामा बलराम और उनके गुरु सांदीपनि की प्रतिमाएं और एक गौमती कुंड
- भगवान श्री कृष्ण ने गुरु सांदीपनि से 64 दिनों के अल्प समय में सम्पूर्ण शास्त्रों की शिक्षा ग्रहण कर ली थी

09:50 AM

Gwalior News: MP DGP पुलिस की सरप्राइज विजिट
महाराजपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
नई कानून प्रक्रिया को लेकर आने वाली समस्याओं को लेकर की विवेचना और अधिकारियों से चर्चा
थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

09:06 AM

Raipur News:जन्माष्टमी के मौके पर लगा भक्तों का तांता
रायपुर के समता कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध खाटू-श्याम मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर लगा भक्तों का तांता
जन्माष्टमी को लेकर मंदिर प्रबंधन ने की खास तैयारी

08:53 AM

Chhattisgarh Rain Update: 
एक जून 2024 से अब तक राज्य में 880.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य के विभिन्न जिलों में इस दौरान रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1832.2 मिमी बारिश
सरगुजा जिले में सबसे कम 485.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई
राज्य आपदा और प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़े

08:38 AM

Raipur News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज
राधाकृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खास तैयारी
इस्कॉन, खाटू-श्याम मंदिर, समता कॉलोनी राधाकृष्ण मंदिर सहित राजधानी के अन्य कई मंदिरों में आज शाम दिखेगी भक्तों की भारी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश वासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

08:17 AM

Balod News: बालोद में युवा सरपंच विक्रम सिन्हा की गला रेत कर हत्या
डौडीलोहारा विकासखंड के खेरथा बाजार के युवा सरपंच विक्रम सिन्हा की गला रेत कर हत्या
अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में दिया घटना को अंजाम
दूसरे के घर में मिला शव
क्षेत्र में घटना को लेकर सनसनी
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम सीन किया सील
रामजी प्रजापति के घर पर मिला शव
डोंडी लोहारा थाना क्षेत्र का मामला

 

07:49 AM

जन्माष्टमी 2024: सीएम मोहन यादव ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
उन्होंने लिखा- देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते।  देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। 
श्रद्धा, भक्ति एवं आनंद के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. 

07:40 AM

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 26 अगस्त को प्रदेश के कई स्थानों पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव पर्व व अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे
- भोपाल में 10:30 बजे कुशाभाउ ठाकरे की मूर्ति पर माल्यर्पण करेंगे
- 11:55 बजे अशोकनगर के चंदेरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे 
- यहां हैंडलूम पार्क का अवलोकन, बुनकरों से संवाद करेंगे
- साथ ही रोड शो, जनामष्टमी कार्यक्रम, लोकार्पण, भूमिपूजन, हितलाभ वितरण में भी शामिल होंगे
- 02:30 बजे भोपाल जेल में जनामष्टमी पर्व का आयोजन
- शाम 7 बजे सीएम निवास पर जनामष्टमी पर्व
- 10 बजे उज्जैन के गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर्व
- 10:30 बजे श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी पर्व में शामिल होंगे सीएम

07:22 AM

Bhopal News: भाजपा की सदस्यता अभियान की तैयारियां तेज
1 अगस्त से शुरू होने जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला जारी
मंडल स्तर पर की जा रही कार्यशाला
मंडल स्तरीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन
सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्यता करने का भाजपा का लक्ष्य

06:55 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज ड्राई डे 
'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' के अवसर पर यह निर्णय सरकार की ओर से लिया गया
राज्य भर में शराब की बिक्री और परोसने पर रहेगा प्रतिबंध 
देसी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे
किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी
चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल

06:34 AM

CM Bhajan Lal Sharma MP Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उज्जैन दौरे पर
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज दोपहर 3:00 बजे बाबा महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे
- 4:00 बजे बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे
- शाम 4:30 बजे सांदीपनी आश्रम, श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली दर्शन करने पहुंचेंगे 
- देर शाम इंदौर और इंदौर से फिर जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे

06:20 AM

MP Schools Open Today: MP में पहली बार आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल
- प्रदेश के स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
- प्रदेश में पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर स्कूलों में छुट्टी नहीं

06:17 AM

CM Bhajan Lal Sharma MP Visit: आज एमपी दौरे पर आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
इंदौर आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, इंदौर से उज्जैन जाएंगे CM शर्मा
CM भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया गया 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 26 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट इंदौर आएंगे और यहां से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे

06:15 AM

MP Janmashtami Celebration: एमपी में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
- MP के 14 जिलों में खास आयोजन 
- उज्जैन में सांदीपनि आश्रम और गोपाल मंदिर में खास आयोजन  
- महीदपुर में नारायणा धाम
- इंदौर में जानापाव
- धार में अमझेरा में खास आयोजन
- मुख्यमंत्री मोहन यादव इन तीर्थ स्थलों के दो दिवसीय दौरे पर
- इसके अलावा भोपाल, लालीपुर मंडला, पाली, उमरिया, शहडोल, पन्ना, दमोह, रीवा, मंदसौर, रतलाम में भी भगवान श्री कृष्ण के सभी धार्मिक स्थलों पर कृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां शासन-प्रशासन स्तर पर पूरी
- सभी कृष्ण मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया 
- भक्तों की भीड़ कृष्ण मंदिरों में बढ़ने से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

06:12 AM

janmashtami 2024: देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम
आज धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी
जगह-जगह हो रहे धार्मिक

Trending news