MP-Chhattisgarh News LIVE: उज्जैन में CM मोहन से मिले CM विष्णुदेव, सावन के आखिरी सोमवार पर महाकाल में जनसैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2390267

MP-Chhattisgarh News LIVE: उज्जैन में CM मोहन से मिले CM विष्णुदेव, सावन के आखिरी सोमवार पर महाकाल में जनसैलाब

MP News Live Updates: आज 19 अगस्त है. आज रक्षाबंधन का त्योहार है, इसके अलावा सावन का आखिरी सोमवार है, इस मौके पर देश दुनिया से लोग महाकाल उज्जैन में हाजिरी लगा रहे हैं. आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: उज्जैन में CM मोहन से मिले CM विष्णुदेव, सावन के आखिरी सोमवार पर महाकाल में जनसैलाब
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 19 August 2024 LIVE: आज 19 अगस्त है, आज देश भर में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है. इसके अलावा आज सावन का आखिरी सोमवार है, सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में हैं. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों लाडली बहनों से राखी बंधवाई. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए और सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. शिवालयों पर भी इसकी रौनक देखी जा रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

19 August 2024
19:33 PM

Vidisha News: रक्षाबंधन के अवसर पर विदिशा जिला जेल में बंद कैदियों को बहनों ने बांधी राखी. जेल में बंद बहनों ने भी अपने भाइयों को राखी बांधी. आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विदिशा की जिला जेल में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. इसमें उन बहनों ने अपने भाइयों को राखी बंधी जिनके भाई जेल में बंद है साथ ही ऐसी बहनें जो किसी कारण बस जेल में बंद है उनके भाई भी राखी जिला जेल पहुंचे और उन्होंने भी राखी बंधवाई.

 

19:00 PM

Kharogone News: खरगोन में आज कुशवाह क्षत्रिय समाज ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर लवकुश जयंती मनाई.

 

18:38 PM

Ratlam News: रतलाम में निकली भगवान गढ़ कैलाश की शाही पालकी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, जगह-जगह शिवभक्तों ने की पुष्प वर्षा.

 

18:23 PM

Bastar News: बस्तर जिले में किराएदारों की पहचान करने के लिए बस्तर पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान.

 

18:05 PM

MP News: डिंडोरी में कलेक्टर ने सीईओ को दिया नोटिस, सचिव निलंबित
Dindori News: 
डिंडोरी में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद जिला कलेक्टर चारटोला गांव पहुंचे. कलेक्टर ने मौके से अनुपस्थित रहने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया, जनपद सीईओ को नोटिस जारी किया.

 

16:16 PM

Maihar News: कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हैंडपंप मरम्मत का काम 

मैहर जिले कि नगर परिषद अमरपाटन सीएमओ सुषमा मिश्रा का एक तुगलकी फरमान अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है. आदेश में अमरपाटन CMO ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अचानक हैंडपंप मरम्मत और पाइप लाइन लीकेज मरम्मत कार्य सौंपने के लिये आदेश जारी कर किया है. इसके बाद अब कम्प्यूटर ऑपरेटर हैंडपंप सुधार करेंगे, CMO के इस तुगलकी आदेश के बाद कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत की है, गौरतलब हो कि बीते दिनों पहले सीएमओ सुषमा मिश्रा पर नगर परिषद कर्मचारी विष्णु महात्मान को भी अपशब्द बोलने का आरोप लगा था. जिसका ऑडियो भी सामने आया था. 

15:39 PM

Shiv Mandir: दमोह में सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का तांता

सावन के आखिरी और पांचवे सोमवार के अवसर पर आज दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त भगवान जागेश्वरनाथ महादेव के दर्शन और उनके जलाभिषेक के लिए सुबह 4 बजे से लंबी कतारों में लोग देखे गए और ये सिलसिला लगातार जारी है. भक्तों की संख्या ज्यादा देखते हुए यहां खास इंतजाम किए गए हैं वही देर रात तक यहां भक्त पहुंचेंगे.

14:32 PM

वित्त मंत्री ने की समीक्षा
 

13:30 PM

रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव में शामिल हुए सीएम
 

13:17 PM

Jashpur News
सावन के अंतिम सोमवार शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. 
प्रसिद्ध शिव मंदिर कैलाश गुफा और किलकिलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. 
रात 12 बजे से ही जल चढ़ाने को लेकर कतार में लगे हैं श्रद्धालु. 
सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. 

 

12:45 PM

महाकाल के दरबार में साय
 

12:35 PM

Jashpur News
रक्षाबंधन पर स्कूली छात्राओं ने बांधी पुलिस जवानों को राखी. 
टीआई एसडीओपी समेत थाने के सभी जवानों को बांधी राखी. 
सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव की हैं सभी छात्राएं. 
पुलिस के जवानों ने दी उनकी सुरक्षा का वचन. 
पत्थलगांव थाना पहुंचकर स्कूली छात्राओं ने पुलिस के जवानों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार. 

 

11:55 AM

Durg News
दुर्ग में सनसनीखेज वारदात. 
गंदे पानी की डबरी में मिली अंधेड़ की लाश. 
मृतक के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान. 
लाश के आसपास पड़े हुए हैं ईंट और पत्थर 

11:33 AM

Khargone News
रक्षाबंधन पर जवानों को नहीं होगी बहनों की कमी का एहसास.
स्कूली छात्राओं ने जवानों की कलाइयों पर बाँधी राखी.
बहनों ने की लंबी उम्र की कामना 

 

10:55 AM

सीएम ने की पूजा
 

10:41 AM

Raipur News

रायपुर के कोपिको क्लब में पुलिस की दबिश.
आधी रात को चोरी छिपे चल रही पार्टी में पुलिस की दबिश.
तेज आवाज में बज रहे डीजे समेत सभी तकनीकी उपकरण किए गए जब्त.
पार्टी में नशे के सामान सप्लाई की आशंका.
क्लब का मैनेजर को लिया कस्टडी में.
तेलीबांधा थाना पुलिस की कार्यवाही

 

10:17 AM

MP News

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच पर संकट के बादल.
हिन्दू महासभा ने खोला मोर्चा मैच रद्द करने की मांग,
पीएम को खून से लिखा पत्र*
ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश के T20 मैच को लेकर विरोध के सुर.
भारत-बांग्लादेश का मैच रद्द करने की मांग की..

09:48 AM

राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
 

09:30 AM

Bhopal News
एमपी में तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार. 
जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल के बाद ही हो सकेंगे तबादले.
15 दिन के लिए हटेगा बैन.
20 अगस्त को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित.
कैबिनेट की बैठक में तबादले के ड्राफ्ट को मिल सकती मंजूरी.
कैबिनेट की मंजूरी के बाद 20 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए हट सकता है ट्रांसफर से बैन.
तबादला नीति में शिक्षा विभाग का ड्राफ्ट शामिल नहीं है.
जहां लिंगानुपात काम वहां महिलाओं की पोस्टिंग  होगी .
पहले भरे जाएंगे अनुसूचित जाति के खाली पद. 

 

08:44 AM

Raipur News
रायपुर प्रदेश में जारी हैं बारिश का सिलसिला.
अगले 3 घंटो के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले और आसपास के क्षेत्र के लिए जारी किया अलर्ट.
अगले दो दिनों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर हो सकती भारी बारिश.
रायपुर भी हल्की बारिश की संभावना

 

07:44 AM

जवानों ने मनाया राखी का त्योहार

 

07:35 AM

Bhopal News
सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
आज उज्जैन में रहेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव.
उज्जैन में सीएम साय से करेंगे सुबह 11.30बजे मुलाकात.
उज्जैन में रक्षा बंधन के कई कार्यक्रमों में सीएम होंगे शामिल.
दोपहर 3 बजे सीएम बाबा महाकाल की पूजन अर्चना कर महाकाल की सवारी में शामिल होंगे.

07:20 AM

Bhopal News
पवित्र मास सावन का आज आखरी सोमवार
शिवालयों में बम भोले के जयकारों की सुनाई देगी गूंज .
उज्जैन,भोपाल से लेकर समूचे एमपी में सुबह से ही शिवालयों भक्तों की भीड़.
भगवान शिव का जल-दूध से किया जा रहा है अभिषेक.
भगवान भोले की भक्ति में डूबे शिवभक्त.
सावन के आखिरी सोमवार पर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व.

06:55 AM

Raipur News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रहेंगे मध्यप्रदेश के दौरे पर.
सुबह 8:20 बजे उज्जैन के रवाना होंगे सीएम साय.
बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन.
मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी करेंगे मुलाकात.
उज्जैन सर्किट हाउस में होगी CM मोहन यादव से मुलाकात.
दोपहर 1:45 बजे रायपुर लौटेंगे सीएम साय.

06:39 AM

Raipur News
भाई बहनों के अटूट प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन आज.
जेल में बंदी बहनों से बंधवा सकेंगे राखी.
सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी के लिए दिया गया समय.
सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ राखी जेल के अंदर ले जा सकती हैं बहने.
सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था खुद जेल प्रबंधन करेगा.

 

06:34 AM

Raksha Bandhan 2024

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज.
बहन-भाई के कलाई पर बांधेगी रक्षासूत्र.
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया.
भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बंधेंगी राखी.
दोपहर 01 बजकर 31 मिनट के बाद से बांधी जा सकेगी राखी.
भद्रा काल की शुरुआत देर रात 2 बजकर 21 मिनट पर.
भद्रा काल का अंत- आज दोपहर 01 बजकर 31 मिनट पर

Trending news