काम की खबर: सरसों के तेल में मिलाकर ये चीज लगाने से चमक जाएंगे आपके बाल, इन समस्याओं से मिलेगी निजात...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh868554

काम की खबर: सरसों के तेल में मिलाकर ये चीज लगाने से चमक जाएंगे आपके बाल, इन समस्याओं से मिलेगी निजात...

आप अपने बालों का बहुत कम पैसों में भी बेहतर ख्याल रख सकते हैं....

काम की खबर: सरसों के तेल में मिलाकर ये चीज लगाने से चमक जाएंगे आपके बाल, इन समस्याओं से मिलेगी निजात...

नई दिल्ली: अगर आप भी झड़ते हुए बालों से परेशान हैं तो खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, कई बार बेजान बाल हर पार्टी या फिर सामाजिक कार्यक्रम में आपके लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने बालों का बहुत कम पैसों में भी बेहतर ख्याल रख सकते हैं. आपके लिए मंहगे प्रोडक्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे हर्बल ऑयल की जानकारी दे रहे हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. 

यह मैजिकल मसटड हर्बल ऑयल गिरते बाल, ड्रेंडफ और गंजेपन जैसी कई समस्याओं से बचाने का सबसे सस्ता और प्रभावी हर्बल उपाय है. इसका नियमित उपयोग करने से आपके बाल न केलवल मजबूत होंगे, बल्कि दूर से ही चमकते नजर आएंगे. बालों की अच्छी देखभाल के लिए आप सरसों का हर्बल ऑयल तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने की विधि और इसे लगाने का तरीका और इससे होने वाले फायदा हम आपको बताएंगे. 

सरसों का हर्बल ऑयल बनाने के लिए सामग्री
एक  लीटर सरसों का तेल
एक छोटा कप मेथी दाना

सरसों का हर्बल ऑयल बनाने का तरीका

  1. सरसों का हर्बल ऑयल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में सरसों का तेल निकाल लेना है
  2. इसके बाद आप उस तेल में मेथी दाना मिलाकर रातभर के लिए रख दें.
  3. अगले दिन 5 से 7 मिनट के लिए इस तेल को धीमी आंच पर पकाएं.
  4. जब मेथी के बीज काले होने लगें तो आंच बंद करके तेल को ठंडा होने के लिए अलग रख दें.
  5. इसके बाद इस तेल को छानकर किसी कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
  6. इसके बाद आप इस हर्बल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं.

हर्बल ऑयल इस तरह करें इस्तेमाल
रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में इस तेल से मालिश करके अपने बाल बांध लें. इसके बाद सुबह अपने बालों को शैंपू कर लें. अच्छे नतीजे के लिए शुरु में सप्ताह में 3 बार इस तेल का उपयोग करें. इस तेल का नियमित इस्तेमाल आपके बालों को मजबूत बनाकर जल्द ही घना कर देगा. 

हर्बल ऑयल से होने वाले फायदे
सरसों के तेल से बालों को विटमिन्स और आयरन प्राप्त होता है. वहीं, मेथी के बीज में प्रोटीन, फॉस्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स पाया जाता है. इन दोनों का मिश्रण बालों को पोषण देकर उन्हें रिपेयर करने में भी मदद करता है. प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूती देकर उनमें चमक बढ़ाता है, जबकि मेथी में मौजूद निकोटिनिक एसिड स्कैल्प की क्लीनिंग और मॉइश्चराइजेशन में मदद करती है. 

नोट- यह जानकारी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. आप डॉक्टर के सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल के बाद बदल जाएगा PF से जुड़ा ये नियम, नौकरीपेशा लोगों पर पड़ेगा असर?

यह भी पढ़ें: शादीशुदा पुरुष इस समय खा लें भुने हुए लहसुन की 4 कलियां, मिलेंगे यह 5 जबरदस्त फायदे!

WATCH LIVE TV

Trending news