ममता ने रैली में कहा- ‘दिल्ली में सरकार बदल दो’, बीजेपी बोली-महागठबंधन फर्जी
topStories1hindi490701

ममता ने रैली में कहा- ‘दिल्ली में सरकार बदल दो’, बीजेपी बोली-महागठबंधन फर्जी

कोलकाता में शनिवार को महागठबंधन की रैली में सबके निशाने पर पीएम मोदी रहे, इसके जवाब में बीजेपी ने इस अवसरवादी गठबंधन बताया.

कोलकाता/नई दिल्ली : देश की राजनीति के लिहाज से शनिवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा. कोलकाता में महागठबंधन की एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया. इसमें विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल हुए. सभी के निशाने पर पीएम मोदी रहे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘दिल्ली में सरकार बदल दो’ की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ खत्म हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि एकजुट विपक्ष आगामी आमचुनाव में जीत हासिल करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने ‘महागठबंधन’ पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का नेतृत्व ‘लीडर (नेता)’ कर रहे हैं जबकि महागठबंधन का नेतृत्व ‘डीलर’ (सौदा कराने वाला कारोबारी) कर रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news