डॉक्टरों ने मरा हुआ बताकर फ्रीजर में कर दिया बंद, घर वाले पहुंचे तो मिला जिंदा
Advertisement
trendingNow11034492

डॉक्टरों ने मरा हुआ बताकर फ्रीजर में कर दिया बंद, घर वाले पहुंचे तो मिला जिंदा

उत्तर प्रदेश से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. यहां जिस शख्स को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया वो मोर्चरी के फ्रीजर में जिंदा पाया गया. हालांकि, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब वो शव देखने पहुंचे तो उन्हें सांस चलती मिली.

सांकेतिक तस्वीर

मुरादाबाद: अब इसे डॉक्टरों (Doctors) की लापरवाही कहें या कुछ और कि एक शख्स जिसे पहले मृत घोषित किया जाता है, वो मुर्दाघर में जिंदा पाया जाता है. सात घंटे से ज्यादा समय तक शख्स को मोर्चरी के फ्रीजर (Morgue Freezer) में रखा गया, बाद में जब पुलिस पीड़ित परिजनों को लेकर पहुंची तो शख्स की सांस चलती पाई गई. हालांकि, बाद में शख्स कोमा में चला गया और आखिरकार उसकी मौत हो गई.      

  1. बाइक से जाते समय हुआ था एक्सीडेंट
  2. अस्पताल में डॉक्टर ने घोषित किया था मृत
  3. बाद में परिजनों को चलती मिली सांसें
  4.  

गंभीर हालत में पहुंचा था अस्पताल

‘डेली मेल’ में छपी खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में श्रीकेश कुमार (Srikesh Kumar) नामक शख्स का 18 नवंबर को ऐक्सिडेंट हुआ था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, लेकिन बाद में उनके जीवित होने का दावा किया गया. श्रीकेश को गंभीर हालत में इलाज के लिए तीन अलग-अलग निजी अस्पतालों में ले जाया गया. आखिर में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने श्रीकेश का चेकअप करके उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें -इस शख्स को सवार थी ऐसी सनक, नाक-होंठ और उंगलियां ही कटवा डालीं; अब देखकर लगता है डर

मेरठ किया गया था रेफर

अगले दिन यानी 19 नवंबर की सुबह 11 बजे पुलिस लाश का पंचनामा करने जिला अस्पताल पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक उस दौरान श्रीकेश के परिजनों ने देखा की उनकी सांसें चल रही हैं. इस बात को लेकर मोर्चरी में हंगामा मच गया. परिजनों ने तुरंत इस बात की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों को दी. परिजनों का कहना है कि मोर्चरी पहुंचे डॉक्टरों ने भी चेकअप के बाद श्रीकेश के जिंदा होने की बात कही. श्रीकेश की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

चार दिन इलाज के बाद हुई मौत

मेरठ में चार दिन तक श्रीकेश का इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बीते मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. श्रीकेश कुमार स्थानीय नगर निगम में काम करते थे. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुरादाबाद जिला अस्पताल के  डॉ शिव सिंह ने बताया कि उस समय (मुरादाबाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान) जो डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी पर थे, उन्होंने श्रीकेश का अच्छे से चेकअप किया था. उनकी हार्टबीट नहीं चल रही थी.  

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news