रेपिस्‍ट पैदा नहीं होते, समाज द्वारा बनाए जाते हैं: दोषी अक्षय के वकील की बेतुकी दलील
topStories1hindi611779

रेपिस्‍ट पैदा नहीं होते, समाज द्वारा बनाए जाते हैं: दोषी अक्षय के वकील की बेतुकी दलील

Nirbhaya Gang Rape Case : आइए सुनवाई के दौरान प्‍वाइंट दर प्‍वाइंट समझते हैं कि अक्षय के वकील एपी सिंह ने बचाव में क्‍या दलीलें रखीं और कोर्ट ने क्‍या कहा?

रेपिस्‍ट पैदा नहीं होते, समाज द्वारा बनाए जाते हैं: दोषी अक्षय के वकील की बेतुकी दलील

नई दिल्‍ली: निर्भया केस (Nirbhaya Gang Rape Case) में दोषी अक्षय (Akshay) की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया. जस्टिस आर भानुमति की अगुआई वाली 3 सदस्यीय बेंच ने यह फैसला सुनाया. इस बेंच में जस्टिस आर भानुमति के अलावा दो अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और ए एस बोपन्ना थे. अक्षय के वकील ए पी सिंह हैं. इससे पहले दोषी अक्षय के वकील एपी सिंह को आज बहस के लिए 30 मिनट का समय दिया गया था. आइए सुनवाई के दौरान प्‍वाइंट दर प्‍वाइंट समझते हैं कि अक्षय के वकील एपी सिंह ने बचाव में क्‍या दलीलें रखीं और कोर्ट ने क्‍या कहा?


लाइव टीवी

Trending news