पश्चिम बंगालः PM आवास योजना वाले घर को धोखे से बेचने की कोशिश में एक गिरफ्तार
topStories1hindi492744

पश्चिम बंगालः PM आवास योजना वाले घर को धोखे से बेचने की कोशिश में एक गिरफ्तार

घटना बारासात के अपोनपल्ली की है आरोपी ने ये घर 16 लाख रुपये में बेचने की बात कही थी.

पश्चिम बंगालः PM आवास योजना वाले घर को धोखे से बेचने की कोशिश में एक गिरफ्तार

(के टी अल्फी)/ उत्तर 24 परगानाः अक्सर हमें सुनने में आता है कि लोग सरकारी योजनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाते हैं. जिनको सच में इन योजनाओं की आवश्यकता होती है उनको इसका लाभ न मिलकर यह उन लोगों को यह योजनाएं मिल जाती है जिन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं होती. उत्तर 24 परगना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर तो ले लिया, लेकिन बाद में उसने इसे रुपयों के लालच में बेच दिया. जिसके बाद घर को बेचने के एवज में पैसे ले के फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news