Punjab News: भ्रष्टाचार के मामलों में बचाने के लिए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को लाखों की घूस ऑफर करने के आरोप में पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Trending Photos
Sunder Sham Arora Arrested in Punjab: भ्रष्टाचार के मामलों में बचाने के लिए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को लाखों की घूस ऑफर करने के आरोप में पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलेंस ब्यूरो ने बीती देर रात अपने शिकंजे में लिया.
अरोड़ा पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप
आपको बताते चलें कि अरोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही थी. उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस भी चल रहा है. सुंदर शाम अरोड़ा कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री थे. 6 महीने में कांग्रेस के तीसरे पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले कैप्टन सरकार में मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत और भरतभूषण आशु को गिरफ्तार किया गया था.
विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई
विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के सिलसिले में मनमोहन कुमार, एआईजी को 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने के बाद आरोपियों से 50 लाख रुपये की रिश्वत की रकम भी बरामद की है.
पंजाब: कैप्टन सरकार में मंत्री सुंदर अरोड़ा को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, 1 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप #SunderArora #Punjab @ramm_sharma pic.twitter.com/XgVyj1rjkG
— Zee News (@ZeeNews) October 16, 2022
अदालत से मांगेगे रिमांड: कुमार
पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक वी कुमार ने कहा, 'हमारी टीम ने सुंदर शाम अरोड़ा को रिश्वत की पेशकश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें धारा 8 (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार कर लिया. अब हम आज उन्हें अदालत में पेश करेंगे और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेंगे.
पूछताछ के लिए भेजा गया था नोटिस
आपको बताते चलें कि इससे पहले पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अरोड़ा को नोटिस दिया था. इस नोटिस के बाद पूर्व उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता सुंदर शाम अरोड़ा बुधवार को विजिलेंस ऑफिस पहुंचे तब उस दौरान उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ हुई थी. विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने उनसे उनकी आय से अधिक संपत्ति को लेकर सवाल-जवाब किए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर