Beawar: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ने मनाई अजमीढ़ जयंती, निकाली शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387222

Beawar: श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ने मनाई अजमीढ़ जयंती, निकाली शोभायात्रा

अजमेर के ब्यावर में शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित जयंती महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 

शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं

Beawar: अजमेर के ब्यावर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ब्यावर की ओर से अजमीढ़ जयंती महोत्सव एवं सामूहिक स्नेह भोज कार्यक्रम हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया. शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित जयंती महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के तेजा चौक स्थित श्री गोविन्द भगवान मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर भाग लिया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी के साथ इन जिलों में अलर्ट जारी, दो दर्जन गांवों के रास्ते बंद

इस दौरान समाज के पुरूष तथा युवा भी शामिल रहें. मंदिर से बैंड बाजों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं मंगल गीत गाते हुए तथा पुरूष भजन कीर्तन करते हुए चल रहें थे. इस दौरान समाज बंधु भगवान अजमीढ़ के जयकारे लगा रहें थे. शोभायात्रा में महाराजा अजमीढ़ की आकर्षक झांकी सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. शोभा यात्रा शीतला माता गली, महादेव छत्री, भारत माता सर्किल, भैरू खेजडा, सुनारान चौपड़, मालियान चौपड़, नेहरू गेट होते हुए विनोद नगर स्थित गोविन्द पहुंचकर संपन्न हुई.

शोभा यात्रा का मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया. शोभा यात्रा के समापन पश्चात महाराजा श्री अजमीढ़ की भव्य आरती कि गई, जिसके बाद अतिथि सम्मान, पारितोषिक वितरण तथा सामूहिक स्नेहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की.

Reporter - Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा

अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ

Trending news