राजस्थान के बांसवाड़ा में सबसे बड़ी मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर जी राजस्थान न्यूज़ रहा. प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे जी राजस्थान के एडीटर मनोज माथुर , नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, मातेश्वरी ग्रुप के गजेंद्र यादव ,ललित कलाल, अरावली कॉलेज के अभिषेक जैन और पटेल होंडा के निमेष पटेल, उत्सव हॉटल के शोभित गुप्ता, विनायक इन्टरप्राईजेज के लोकेन्द्र उपाध्याय, पार्षद नटवर तेली, शेलेश सेठिया अतिथि उपस्थित रहे.
Trending Photos
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा में सबसे बड़ी मातेश्वरी बांसवाड़ा क्रिकेट लीग का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर जी राजस्थान न्यूज़ रहा. प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे जी राजस्थान के एडीटर मनोज माथुर , नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, मातेश्वरी ग्रुप के गजेंद्र यादव ,ललित कलाल, अरावली कॉलेज के अभिषेक जैन और पटेल होंडा के निमेष पटेल, उत्सव हॉटल के शोभित गुप्ता, विनायक इन्टरप्राईजेज के लोकेन्द्र उपाध्याय, पार्षद नटवर तेली, शेलेश सेठिया अतिथि उपस्थित रहे.
सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. मातेश्वरी बांसवाडा क्रिकेट लीग के मीडिया पार्टनर जी राजस्थान के आयोजित लीग में समर्थ 11 और रॉयल कन्स्ट्रक्शन संयुक्त विजेता रहे, मैन ऑफ द सीरिज और बेस्ट बैट्समैन गौरव कलाल रहे. वही बेस्ट बॉलर हर्षित पाटीदार समर्थ 11 बांसवाडा रहे, कार्यक्रम में गौरव शुक्ला, गौरव भट्ट, नागेन्द्र सिंह, रवी पन्ड्या, भगवती जोशी, विकास कलाल, सुमित अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम का संचालन जिगर पटेल भीमसौर ने किया और आभार मुख्य आयोजक अजय ओझा ने व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें : मिलिये राजस्थान के 10वीं बोर्ड के टॉपर गिरीश से, जानिये कैसे हासिल की ये बड़ी कामयाबी
मातेश्वरी ग्रुप के ललित कलाल ने इस समारोह में बताया कि यह आयोजन बांसवाड़ा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किया गया है. जिसमें बांसवाड़ा के खिलाड़ियों ने भाग लिया. उनको इसका पूरा लाभ मिला और साथ ही यह हर साल करने का प्रयास करेंगे. जैनेन्द्र त्रिवेदी सभापति ने बताया कि बांसवाड़ा में खेल प्रतिभाएं बहुत हैं, बस उनको तराशने की जरूरत है. यह जो क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई है, इस में बांसवाड़ा के डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं. इसमें कई खिलाड़ी ऐसे उभर के आएं जो अब तक छुपे हुए थे. यह प्रतियोगिता बांसवाड़ा में बेहतर प्रतियोगिता साबित हुई है और आशा है कि ऐसी प्रतियोगिताएं शहर में लगातार चलती रहे और कार्यक्रम की सभी सुविधाओं को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी.
मनोज माथुर, एडीटर जी राजस्थान ने बताया कि बांसवाड़ा में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता होना बहुत बड़ी बात है और एक बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं. यह बहुत ही शानदार प्रतियोगिता रही. भविष्य में प्रदेश स्तर पर भी आयोजन करने का प्रयास किए जाएंगें. जिसमें बांसवाड़ा के खिलाड़ियों को पूरा मौका मिलेगा. जी राजस्थान हमेशा से युवाओं की आवाज बना हुआ है और आगे भी हम युवाओं के लिए इसे आयोजन करते रहेंगे.
Reporter: Ajay Ojha
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें