राजस्थान चूरू के तारानगर रोड की रोही के पास युवक ने रविवार को आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
Churu: राजस्थान चूरू के तारानगर रोड की रोही के पास युवक ने रविवार को आत्महत्या कर ली. इससे पहले युवक की ओर से एक वीडियो बनाकर दोस्तों और परिजनों को वायरल भी किया गया. घटना की सूचना लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
यह भी पढ़ें: Churu Weather Update: बारिश ने जगाई किसानों की उम्मीदें, फसलों के लिए फायदेमंद
मौत से पहले बनाया वीडियो
युवक रानगर रोड की रोही के पासनिवासी वार्ड 56 नेमरने से पहले बनाए वीडियो में कहा, '' दिनेश कुमार चांदोलिया सबको हैलो बोलते हुए कहा, '' इस समय बहुत ही ठंडी हवा की लहर चल रही है. मैं इस वक्त शहर के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंच गया हूं. ओस की बूंदे भी लगातार गिर रही हैं.''
यह भी पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फर्नीचर, लकड़ियां समेत सब जलकर हुआ राख
युवक ने कहा कि वो मरने के लिए जा रहा है, और अब वो जीना नहीं चाहता है. दिनेश ने कहा कि उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए. आत्महत्या करने से पहले युवक ने कहा कि अब आखिर बार उसे सब लोग देख ले, अब वो मरने के लिए जा रहा है. इधर, धार्मिक स्थल के पास युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से लटके शव को पेड़ से उतरवाया. इस संबंध में मृतक के चाचा अनिल कुमार नाई ने कोतवाली थाने में मर्ग दर्ज कराई है.
Reporter: Gopal Kanwar