Dausa News: पानी को लेकर दो गांवों के बीच हुआ विवाद, ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर शुरू किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2413269

Dausa News: पानी को लेकर दो गांवों के बीच हुआ विवाद, ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर शुरू किया प्रदर्शन

Dausa News: खुंड जाटोली और मुही गांव के बीच बारिश के पानी को लेकर विवाद हो गया. आपसी समझाइस से पुलिस प्रशासन विवाद सुलझाने की कोशिश की. अभी तक खुंड जाटोलि गांव की तलाई में जा रहा था पूरा पानी. 

Dausa News: पानी को लेकर दो गांवों के बीच हुआ विवाद, ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर शुरू किया प्रदर्शन
Dausa News: दौसा जिले में इस बार लंबे अरसे बाद औसत से दोगुना बारिश हुई, तो जिले के तालाब बांध एनीकटों में पानी की आवक हुई. लेकिन अब जिले के दो गांव के बीच बारिश के पानी को लेकर जंग छिड़ी हुई है. मामला है.
 
बसवा थाना क्षेत्र के मुही और खुंड जाटोली गांव का दरअसल पूर्व में बारिश का पूरा पानी खुंड जाटोली गांव की तलाई में जा रहा था, जिसके चलते मूही गांव के बांध में पानी की आवक नहीं हो रही थी. मुही गांव के लोगो ने प्रशासन से गुहार लगाकर बारिश के पानी के अवरुद्ध रास्ते को खोलने की मांग रखी. जिस पर दोनो गांवों के ग्रामीणों की समझाइश के बाद पुलिस प्रशासन का जाप्ता मौके पर पहुंचा.
 
जेसीबी से मुही गांव को भी बारिश का पानी मिले इस लिहाज से काम शुरू किया. लेकिन जैसे काम शुरू हुआ तो जाटोली गांव के ग्रामीणों ने गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस ने जेसीबी से को जा रही खुदाई को रोक दिया. जाटोली गांव के ग्रामीणों का कहना है बारिश का पूरा पानी उनकी तलाई में ही आना चाहिए. फिलहाल पुलिस टंकी पर चढ़े महिला पुरुषों को नीचे उतारने के प्रयास कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news