Trending Photos
Jaipur: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने तीन जगह आज अवैध निर्माणों और अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जेडीए के मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि दिवाली के अवकाश के फायदा उठाकर लोगों ने अवैध कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण शुरू कर दिए जिन्हे ध्वस्त किया गया है. सैनी ने बताया की जोन -8 में केसर नगर, मुहाना मंडी रोड पर जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेशों के बाद पांच मंजिला इमारत को सीज किया गया.
आवासीय भूखंड संख्या -245 में 166 वर्गगज में जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के सेटबैक कवर करते हुए जीरो सेटबैक पर बेसमेंट 4 मंजिला अवैध व्यावसायिक-आवासीय बिल्डिंग को सीज किया गया. बिल्डिंग के एंट्री गेटों पर ईंटों की दीवारें चुनवाकर पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसी तरह दूसरी कार्रवाई जोन-10 इकोलॉजिकल क्षेत्र में चावण्ड का मंड गेट के पीछे की गई. जहां करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए कि बिना अनुमति-स्वीकृति और बिना भू-रूपान्तण करवाये.
'चामुंडा विहार' के नाम से बसाई जा रहीं कॉलोनी के निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. तीसरी कार्रवाई जोन 10 में इकोलॉजिकल क्षेत्र में सुमेल रोड़ पर जामडोली चौराहे के पास की गई. जहां करीब 3 बीघा कृषि भूमि पर 'श्री राम रेजीडेंसी' के नाम से कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण किया जा रहा था. जिन्हें ध्वस्त किया गया.
खबरें और भी हैं...
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी
चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही
नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार