कोरोना रिटर्न: राजस्थान में बढ़े कोरोना के मामले, बीकानेर में 4 केस समेत एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 92
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2120200

कोरोना रिटर्न: राजस्थान में बढ़े कोरोना के मामले, बीकानेर में 4 केस समेत एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 92

 Rajasthan- कोरोना को लेकर मंगलवार को एक अलर्ट सामने आया है. बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ विभाग ने जनता को सतर्क रहने के लिए कहा है. 

jaipur News

 Rajasthan- कोरोना को लेकर मंगलवार को एक अलर्ट सामने आया है.  मंगलावार को राजस्थान  में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. जिसमें से सबसे ज्यादा मामले बीकानेर में 4 सामने आए है. इसके बाद जयपुर में 2, अलवर और उदयपुर में 1-1 मामला सामने आया है. इसी के साथ  प्रदेश में कोरोना के कुल 92  एक्टिव केस है. बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ विभाग ने जनता को सतर्क रहने के लिए कहा है. 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कार्रवाई, डॉ.विजय मित्तल को किया एपीओ

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ राज्य सरकार पहले ही इसके लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है. इसके लिए  प्रशासन ने सभी बड़े अस्पतालों और अन्य जगहों पर चिकित्सा सेवाओं की जांच की. कई जगह मॉक ड्रिल के माध्यम से इक्विपमेंट भी चेक किए गए तो चिकित्सकीय टीम की भी परीक्षा ली गई. 

ये भी पढ़ें- Jaipur News: आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पुलिस ने बचाई 6 गर्भवती महिलाओं की जान

कोरोना से कैसे करें बचाव

कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है. व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें. 
हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है.
चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना चाहिए यदि आप चेहरे को बार-बार छूते  है तो इसे तुरंत बदल डालें.
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें.
उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें.
लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें
अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
दिनभर में कम से कम 1 बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें.
गुनगुने पानी पीने की आदत डालें.
अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें.

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव से पहले मजबूत होगा राजस्थान का रोड नेटवर्क,रिपेयर होंगे 28 स्टेट हाइवे और 7 ओवरब्रिज

Trending news