कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोना आज 450 से 500 रुपये प्रति दस ग्राम मंदा रहा. चांदी की कीमतों में आज गिरावट रही.
Trending Photos
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोना आज 450 से 500 रुपये प्रति दस ग्राम मंदा रहा. चांदी की कीमतों में आज गिरावट रही. चांदी की कीमतों में 700 रुपये प्रति किलो का मंदा रहा. सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. चांदी की औद्योगिक मांग में सुधार के बावजूद कीमतों में फिर से मंदा है.
आज सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 50,300 रुपये, सोना 18 कैरेट 43,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला
चांदी आज 56 हजार 800 रुपये प्रति किलो रही. चांदी में 700 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा और थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने से बावजूद कीमतों में गिरावट है. चांदी के उत्पादों की क्रिसमस मांग के निर्यात ऑर्डर से उछाल है.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना
बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद