जवाई में एमडी सुषमा अरोड़ा ने फैट का रेट 720 से बढ़ाकर 800 करने के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311251

जवाई में एमडी सुषमा अरोड़ा ने फैट का रेट 720 से बढ़ाकर 800 करने के दिए निर्देश

आरसीडीएफ एमडी सुषमा अरोड़ा ने जवाई गांव की जनजातीय दूदनी दूध उत्पादक समिति का दौरा कर दूध क्रय दर बढ़ाने और बीमा करने के निर्देश दिए.

जवाई में एमडी सुषमा अरोड़ा ने फैट का रेट 720 से बढ़ाकर 800 करने के दिए निर्देश

Jaipur: जवाई गांव की जनजातीय क्षेत्र में आरसीडीएफ की प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोडा का पाली दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जवाई गांव की दूदनी दूध उत्पादक समिति में महिला दूध उत्पादकों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुओं में लंपी बीमारी फैल रही है. उन्होंने इससे बचाव के बारे में उत्पादकों को जानकारी दी. सुषमा अरोडा ने दूध संकलन बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान दूध उत्पादकों ने दूध की क्रय दर बढ़ाने, पशुओं और दूध उत्पादकों का बीमा करने की मांग की. 

दूध उत्पादकों की इस मांग पर आरसीडीएफ की एमडी सुषमा अरोडा ने हाथों-हाथ पाली डेयरी के एमडी को दिशा-निर्देश जारी कर दूध क्रय दर बढ़ाने और बीमा करने के निर्देश जारी किए. दूध की क्रय दर 720 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति किलोग्राम फैट करने के निर्देश दिये. पशुओ और दूध उत्पादकों के बीमा कराने और बैंक से  ऋण दिलाने की तुरंत व्यवस्था के निर्देश दिए.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक

टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी

संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है

Trending news