Kotputli: विकास कार्यों में अग्रणी बना कोटपूतली, 220 केवी विद्युत सबग्रिड स्टेशन का हुआ भूमि पूजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394550

Kotputli: विकास कार्यों में अग्रणी बना कोटपूतली, 220 केवी विद्युत सबग्रिड स्टेशन का हुआ भूमि पूजन

Kotputli: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) द्वारा राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की घोषणा अनुरूप निकटवर्ती ग्राम पाथरेड़ी में 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाये जा रहे 220 केवी विद्युत सबग्रिड स्टेशन का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ.

विद्युत सबग्रिड स्टेशन का हुआ भूमि पूजन

Kotputli: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) द्वारा राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की घोषणा अनुरूप निकटवर्ती ग्राम पाथरेड़ी में 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाये जा रहे 220 केवी विद्युत सबग्रिड स्टेशन का भूमि पूजन समारोह क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा और गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर राज्यमंत्री यादव ने विधि-विधान से पंडित द्वारा पूजा-अर्चना कर स्टेशन का निर्माण शुरू किया.

समारोह को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र में विद्युत प्रसारण तंत्र और मजबूत होगा. इससे कोटपूतली स्थित 220 केवी जीएसएस पर ओवरलोडिंग की समस्या कम होकर कोटपूतली से जुड़ी हुई विभिन्न लाईनों के कृषि, घरेलू, व्यापारिक और औधोगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध और उच्च गुणवता की विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी, जिससे क्षेत्र में नए उधोगों का विकास भी हो पाएगा. 

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र ने विकास के नए आयाम गढ़े है. लगभग 140 करोड़ रूपयों की लागत से निर्माणाधीन नारेहड़ा-पनियाला बाईपास का गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. उक्त मार्ग पर जल्द ही बाईपास का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिससे कस्बा समेत आस-पास के गांवों को यातायात के भारी दबाव से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुलभ होने के साथ-साथ बाईपास मार्ग पर भी विकास कार्यों में तेजी आएगी. 

साथ ही उन्होंने कहा कि कोटपूतली बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभुत सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बना है. लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2 करोड़ रूपयों से ऊपर की पेयजल लाइन मिली है. कस्बा समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपयों की लागत से पेयजल योजनाओं के साथ-साथ सड़कों का निर्माण हो रहा है. यहां के राजकीय बीडीएम अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत के साथ-साथ नए स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण किया गया है. 

डेढ़ दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम से रूपान्तरित और क्रमोन्नत किया गया है. उच्च और आधुनिक शिक्षा के लिए कोटपूतली में कृषि महाविद्यालय और पशु महाविद्यालय जैसी योजनाएं आई है. इन सभी कार्यों के बल-बूते आज कोटपूतली एक आदर्श विधानसभा के तौर पर पूरे प्रदेश में नजीर बना हुआ है. 

समारोह की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच रामस्वरूप कसाना ने की. इससे पूर्व राज्यमंत्री ने प्रथम ईंट लगाकर पॉवर स्टेशन का निर्माण भी शुरू करवाया. इस मौके पर आरआरवीपीएनएल के एक्सईएन आर एस यादव, आर के तिवाड़ी, एईएन अभिषेक यादव, एल आर यादव, कपिल शर्मा, जेईएन अजय बाज्या और सेवानिवृत एईएन जीएस यादव मौजूद रहे. सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

5.40 करोड़ रूपयों की प्रतिवर्ष होगी राजस्व की बचत 
लगभग 86.73 करोड़ रूपयों की लागत से बनाए जा रहे उक्त स्टेशन के निर्माण से 135 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत में कमी आएगी. जिससे 5.40 करोड़ रूपये के राजस्व की बचत होगी. स्टेशन को 400 केवी पॉवर ग्रिड, खेलना से 20 किमी 220 केवी खेलना-पाथरेड़ी लाइन, 5 किमी 132 केवी कोटपूतली-पावटा लाइन और 34 किमी 132 केवी पाथरेड़ी-थानागाजी लाइन खींचकर चालू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक

जहां 220/132 केवी, 160 एमवीए, 132/33 केवी और 50 एमवीए का एक-एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा. जिससे पाथरेड़ी, राजनौता, मंढ़ा, कारौली, भैंसलाना, प्रागपुरा, पावटा, कोटपूतली, केशवाना, नारेहड़ा, पानेड़ा, शुक्लावास, दांतिल, बुचारा और गोरधनपुरा चौकी के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा. इससे विद्युत छीजत में कमी आएगी, वोल्टेज में सुधार और निर्विघ्न विद्युत की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल

Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने

Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?

Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार

Trending news