Rajasthan News: AC की ठंडी हवा और कूल-कूल माहौल में काउंटिंग, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276434

Rajasthan News: AC की ठंडी हवा और कूल-कूल माहौल में काउंटिंग, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना

Rajasthan News: जयपुर की दो संसदीय सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण की मतगणना 218 टेबल पर 312 राउंड में 4 हजार 213 ईवीएम से होगी. जबकि 112 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की मतगणना होगी. भीषण गर्मी में राहत देने के लिए पहली बार मतगणना कक्षों में एसी और बड़े कूलर लगाए गए हैं.

Jaipur News

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर की दो संसदीय सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण की मतगणना 218 टेबल पर 312 राउंड में 4 हजार 213 ईवीएम से होगी. जबकि 112 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस की मतगणना होगी. भीषण गर्मी में राहत देने के लिए पहली बार मतगणना कक्षों में एसी और बड़े कूलर लगाए गए हैं. इनके जरिए मतगणना में लगे कर्मचारियों को ठंडी हवा मिलेगी. इसके अलावा मतगणना स्थलों के बाहर भी छाया के लिए टेंट लगाए जाएंगे और दरियां बिछाई जाएंगी. 

गर्मी और हीटवेव में एसी की ठंडी-ठंडी हवा और कूल माहौल में कल लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. लोकसभा चुनाव परिणाम का इंतजार सूरज निकलने के साथ ही खत्म हो जाएगा. थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था और 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. जयपुर शहर लोकसभा सीट की मतगणना जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में होगी. 

सबसे पहले सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. उसके आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से सभी टेबलों पर एक साथ ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. करीब 45 दिन से ईवीएम में कैद जनमत काउंटिंग रूम में टेबलों पर आने के बाद आ जाएगा. जनमत जिसके साथ होगा उसके सिर ताज सजेगा. जयपुर जिले के जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के लिए 218 टेबल पर 312 राउंड में 4 हजार 213 ईवीएम के मतों की मतगणना और 112 टेबल पर डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें- Alwar News: दो मासूम बच्चियों की मां ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में होगी. जिसमें 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 106 टेबल पर 161 राउंड में 2 हजार 128 ईवीएम के मतों की मतगणना के साथ हो जाएगा. ईवीएम की मतगणना के अलावा 65 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस से मतगणना भी होगी. वहीं जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना राजस्थान कॉलेज में होगी. जिसमें 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 112 टेबल पर 151 राउंड में 2 हजार 85 ईवीएम के मतों की मतगणना के साथ होगा. 

ईवीएम की मतगणना के अलावा 47 टेबल पर डाक मतपत्र और ईटीपीबीएस से मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव का परिणाम विधानसभावार राउंडवाइज मीडिया सेंटर्स पर जल्द से जल्द पहुंचे इसके लिए एक सॉप्टवेयर बनाया गया है. इस वेबपेज के जरिए विधानसभा वाइज हर राउंड की रिजल्ट मीडिया सेंटर्स पर लगे एलईडी पर मिलती रहेगा. इससे पता चलेगा कि कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे चले रहा है. इसका सॉफ्टवेयर डीओआईटी ने तैयार किया है. 

यह भी पढ़ें- Jaipur News: तीन स्तर की सुरक्षा के बीच होगी लोकसभा चुनाव की काउंटिंग

राजस्थान और कॉमर्स में मतगणना के दौरान करीब 4 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. हर एक ईवीएम टेबल पर 3 और पोस्टल बैलट टेबल पर 5 कर्मचारी नियुक्त किए हैं. इनके अलावा सांख्यिकी विभाग और अन्य शाखा में काम करने वाले कर्मचारी भी लगाए हैं, इस तरह दोनों सेंटर पर करीब 4 हजार कर्मचारी होंगे. राजपुरोहित ने बताया कि जिन स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है. वहां से ईवीएम निकालने से लेकर उनको काउंटिंग रूम में टेबल तक ले जाने के दौरान पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. इसके अलावा काउंटिंग के दौरान भी हर पल की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. 

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र कॉमर्स कॉलेज में कितने राउंड और कितनी टेबल पर होगी मतगणना

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कॉमर्स कॉलेज के प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में 20 टेबल पर 22 राउंड में 435 ईवीएम से मतगणना होगी. फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए के सेमीनार हॉल में 12 टेबल पर 22 राउंड में 257 ईवीएम से मतगणना होगी. कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 38 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 226 ईवीएम से मतगणना होगी. 

आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में 14 टेबल पर 20 राउंड में 280 ईवीएम से मतगणना होगी. विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 43 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 226 ईवीएम से मतगणना होगी. जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 49 में 12 टेबल पर 20 राउंड में 239 ईवीएम से मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें- Barmer News: सीमा पार कर पाकिस्तान गए साबिर की हुई 32 महीने बाद वतन वापसी

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 16 में 12 टेबल पर 18 राउंड में 216 ईवीएम से मतगणना होगी. बानसूर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 5 में 12 टेबल पर 11 राउंड में 249 ईवीएम से मतगणना होगी. वहीं कॉमर्स कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में 65 टेबल पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की गणना होगी. 

राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की व्यवस्था

जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के प्रथम कॉन्फ्रेंस हॉल में 18 टेबल पर 20 राउंड में 351 ईवीएम से मतगणना होगी. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 34 में 12 टेबल पर 15 राउंड में 170 ईवीएम से मतगणना होगी. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय कॉन्फ्रेंस हॉल में 18 टेबल पर 19 राउंड में 341 ईवीएम से मतगणना होगी. 

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 40 में 12 टेबल पर 21 राउंड में 249 ईवीएम से मतगणना होगी. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 46 में 12 टेबल पर 19 राउंड में 221 ईवीएम से मतगणना होगी. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 48 में 12 टेबल पर 16 राउंड में 187 ईवीएम से मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें- Jodhpur Lok Sabha Chunav 2024:कुछ समय का और इंतजार,आखिर कौन बनेगा जोधपुर का सरताज

हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान कॉलेज के कमरा नंबर 53 में 12 टेबल पर 20 राउंड में 240 ईवीएम से मतगणना होगी. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 33 में 16 टेबल पर 21 राउंड में 326 ईवीएम से मतगणना होगी. राजस्थान कॉलेज में 47 टेबिल पर जयपुर लोकसभा क्षेत्र के डाकमत पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की गणना होगी.

बहरहाल लोकसभा चुनाव में अब चुनावी रण में उतरे दिग्गजों की किस्मत के फैसले की घड़ी आ गई है. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भले ही प्रशासन ने तो अपनी तैयारियां पूरी कर ली हो. लेकिन राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ना शुरू हो गई हैं. कुछ घंटे शेष बचे हैं. कल दोपहर बारह बजे बाद से प्रत्याशियों के जीत-हार की स्थिति क्लियर हो जाएगी.

Trending news