Trending Quiz : भारत के किस राज्य में कुत्ते की पूजा होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2269339

Trending Quiz : भारत के किस राज्य में कुत्ते की पूजा होती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

In which state of India is dog worshipped

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  भारत के किस राज्य में कुत्ते की पूजा होती है? 
जवाब 1 -  दरअसल, कर्नाटक के चन्नापटना शहर में कुत्ते का मंदिर है, इस जगह कुत्ते की पूजा की जाती है.

सवाल 2 - यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?
जवाब 2 - इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण).

सवाल 3 - किस मंदिर में तिरंगा फहराया जाता है?
जवाब 3 - रांची रेलवे स्टेशन से 7 किलो मीटर की दूरी पर रांची हिल पर शिवजी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे की पहाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

सवाल 4 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 4 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 5 - किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब 5 - आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है.

सवाल 6 - डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था?
जवाब 6 - डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं.

सवाल 7 - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 7 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.

सवाल 8 - नमक में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 8 - नमक में विटामिन A पाया जाता है.

सवाल 9 - चिलका झील किस राज्य में है?
जवाब 9 - चिलका झील उड़ीसा में है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news