Trending Quiz : इंडिया में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2413650

Trending Quiz : इंडिया में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

how many international airports are there in India

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब 1 - बरगद का पेड़ भारत का राष्ट्रीय पेड़ है.

सवाल 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.

सवाल 3 - दुनिया का कौन सा देश सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करता है?
जवाब 3 - चीन दुनिया का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा इस्तेमाल करने वाला देश है.

सवाल 4 - कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 4 - कुत्ते के काटने से रेबीज होता है.

सवाल 5 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 5 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 6 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 6 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 7 -  इंडिया में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं? 
जवाब 7 -  दरअसल, इंडिया में कुल 487 एयरपोर्ट हैं, मगर क्या आप जानते हैं, कि देश में कितने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है? ​जानकारी के अनुसार, देश में कुल 34 इंटरनेशनल हवाई अड्डे हैं.  बता दें, कि इसमें से IGI हवाई अड्डा 5495 एकड़ में बना हुआ है, जो इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. वहीं, 10 सीमा शुल्क हवाई अड्डे और 4 सिविल एन्क्लेव एयरपोर्ट भी मौजूद हैं. ​इसके अतिरिक्त इंडिया में 103 घरेलू एयरपोर्ट भी हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news