अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय के सामने धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1512039

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय के सामने धरना

Shri GangaNagar News: अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने उपखंड कार्यालय के मांगों को लेकर धरना लगाया  और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांगो को हल करने की मांग की गई. 

 

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय के सामने धरना

Shri GangaNagar, sadulshahr: अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के तहसील अध्यक्ष चिमनलाल के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के सामने 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना लगाया गया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांगो को हल करने की मांग की गई. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

 

ज्ञापन में खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों के नाम जोड़ने, मनरेगा में काम मांगने पर काम उपलब्ध कराने तथा फार्म नंबर 6 अवश्य भरवाने, नरेगा की निर्धारित मजदूरी पूरी देने, मकान के लिए भूमिहीन परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने, सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने, जुलाई माह में वर्षा के कारण गिरे मकानों का मुआवजा तुरंत दिलाने, बढे हुए सिलेंडरों के दाम वापस लेने, गांवों में फैल रहे नशे पर अंकुश लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगो को आवास देने, छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति देने और बुढ़ापा और विधवा पेंशन 3000 प्रति माह करने की मांग की गयी है.

Reporter- Kuldeep Goyal

यह भी पढे़ं -राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा

यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर

यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा

यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई

New year 2023: राजस्थान के इस शहर में नया साल मनाने का कर सकते हैं प्लान, घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह

यह भी पढ़ें- दहशत: अचानक आदमी के सामने आकर खड़ा हो गया टाइगर, फिर इस चतुराई से बचाई अपनी जान

Trending news