आरक्षण: अब देश की लगभग पूरी आबादी को मिलेगा कोटे का लाभ, जानें कैसे?
topStories1hindi486851

आरक्षण: अब देश की लगभग पूरी आबादी को मिलेगा कोटे का लाभ, जानें कैसे?

General Reservation Qouta: अब 10 प्रतिशत गरीब सवर्णों के लिए जो आरक्षण की व्‍यवस्‍था की गई है, उसकी शर्तों पर यदि गौर किया जाए तो उसके आबादी में लगभग पूरी आबादी आ जाती है.

नई दिल्‍ली: सरकार ने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. इस संबंध में जो शर्तें लगाई गई हैं, उनके मद्देनजर ये कहा जा सकता है कि इस तरह आरक्षण का लाभ देश की लगभग पूरी आबादी को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि 27 प्रतिशत ओबीसी और 21.5 प्रतिशत आरक्षण एस-एसटी आबादी को पहले से मिला है. उसके बाद अब 10 प्रतिशत गरीब सवर्णों के लिए जो आरक्षण की व्‍यवस्‍था की गई है, उसकी शर्तों पर यदि गौर किया जाए तो उसके आबादी में लगभग पूरी आबादी आ जाती है. शर्तों के आधार पर इसको बिंदुवार तरीके से इस प्रकार समझा जा सकता है:


लाइव टीवी

Trending news