'भाजपा की प्रगति से डर गए हैं नवीन पटनायक': धर्मेन्द्र प्रधान
topStories1hindi492982

'भाजपा की प्रगति से डर गए हैं नवीन पटनायक': धर्मेन्द्र प्रधान

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पटनायक इस तरह के कयासों को बल दे रहे हैं क्योंकि वह भगवा दल के उदय से ''डरे हुए'' हैं.

'भाजपा की प्रगति से डर गए हैं नवीन पटनायक': धर्मेन्द्र प्रधान

नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को संकेत दिए कि उनकी पार्टी ओडिशा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और विकास कार्यों से नवीन पटनायक के दो दशकों का शासन खत्म होगा. केंद्रीय मंत्री और ओडिशा से भाजपा के चेहरा प्रधान ने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों के बाद बीजू जनता दल (बीजद) को संभावित सहयोगी के तौर पर देख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पटनायक इस तरह के कयासों को बल दे रहे हैं क्योंकि वह भगवा दल के उदय से ''डरे हुए'' हैं.


लाइव टीवी

Trending news