J&K की नई पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अनुच्छेद 370, 35A जरूरी: उमर अब्दुल्ला
Advertisement

J&K की नई पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए अनुच्छेद 370, 35A जरूरी: उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इन अनुच्छेदों पर किसी भी तरह के प्रहार से स्थिति स्वतंत्रता से पहली जैसी हो जाएगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की नई पीढ़ी का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अनुच्छेद 370, 35ए जरूरी है और इसको हटाने के दूरगामी परिणाम होंगे. बता दें बीजेपी अध्यक्ष कई बार धारा 370 हटना के बात कह चुके हैं.

उन्होंने कहा कि शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने हमारे राज्य में गरीब काश्तकारों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिलाया, जिस पर वे खेती करते थे और यह अनुच्छेद 370, 35ए की वजह से ही संभव हो पाया. 

शोपियां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया, जहां छह मई को मतदान होना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि इन अनुच्छेदों पर किसी भी तरह के प्रहार से स्थिति स्वतंत्रता से पहली जैसी हो जाएगी.

'केंद्र में बीजेपी सरकार बनने पर धारा 370 हटाई जाएगी'
इससे पहले मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा ली जायेगी.

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘इनके (कांग्रेस) साथी हैं उमर अब्दुल्ला. नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए. मित्रो, बताओं एक देश में दूसरा प्रधानमंत्री हो सकता है क्या. होना चाहिए क्या’

उन्होंने कहा, ‘मित्रो, ये कांग्रेस और एनसी, सपा, बसपा वाले सब चाहते हैं कि कश्मीर, हिन्दुस्तान से अलग हो जाये। मैं इन सब को बताने आया हूं। ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है। ये भाजपा की सरकार है। फिर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मगर हम सत्ता में नहीं हुए तो भी जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में प्राण है, कश्मीर को हिन्दूस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता है। मित्रो, कोई नहीं।’

उन्होने आगे कहा, ‘और आप (कांग्रेस और उसके सहयोगी दल) जितना रोना है, उतना रो लिजिये, जितना चिल्लाना है, उतना चिल्लाओ, मैं बता देता हूं, मोदी जी प्रधानमंत्री बनेगें। राहुल बाबा आप रोते चिखते रहो। मैं बता देता हूं आपको, हम कश्मीर में से धारा 370 को उखाड कर फेंक देगें।’

Trending news