अवमानना मामला: राहुल गांधी कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे जवाब, 23 अप्रैल को सुनवाई
Advertisement
trendingNow1518697

अवमानना मामला: राहुल गांधी कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे जवाब, 23 अप्रैल को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था. राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप है. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्‍होंने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि चौकीदार ही चौर है.

राहुल गांधी कल करेंगे जवाब दाखिल. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (23 अप्रैल) को होगी. वहीं राहुल गांधी की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (22 अप्रैल) को जवाब दाखिल किया जाएगा. राफेल मुद्दे पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की राहुल गांधी के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था. राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप है. राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्‍होंने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि चौकीदार ही चौर है.

 

बीजेपी सांसद वकील मीनाक्षी लेखी ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीमकोर्ट की अवमानना याचिका दायर की थी. राफेल की पुनर्विचार याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीमकोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!

Trending news