शिवसेना ने सामना में लिखा, 'टांग में टांग अड़ना कर्नाटकी नाटक'
topStories1hindi554239

शिवसेना ने सामना में लिखा, 'टांग में टांग अड़ना कर्नाटकी नाटक'

शिवसेना का कहना है, 'इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण ‘शेड्यूल-10’ भंग होने का दावा कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की है और टांग में टांग अड़ाई है.'

शिवसेना ने सामना में लिखा, 'टांग में टांग अड़ना कर्नाटकी नाटक'

मुंबईः शिवसेना के मुखपत्र सामना में कर्नाटक के मुख्यमंत्री की जमकर क्लास लगाई है. पार्टी ने लिखा है, 'कर्नाटक में फिलहाल जो राजनीतिक तमाशा शुरू है वो आज भी समाप्त होगा, ये कहना कठिन है. बहुमत का निर्णय संसद या विधानसभा के सभागृह में होना चाहिए. लेकिन बहुमत गंवाकर बैठे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विधानसभा में चर्चा कर समय गंवा रहे हैं. उन्हें सीधे मतदान करके लोकतंत्र का पक्ष रखना चाहिए था लेकिन उनकी सांस मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर ऐसी अटकी है कि वो छूटते नहीं छूट रही. राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और कुमारस्वामी ये तीन मुख्य पात्र इस खेल में अपने-अपने पत्ते फेंक रहे हैं.'


लाइव टीवी

Trending news