यूपी: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुस्लिम महिलाओं ने बांटी मिठाइयां
Advertisement

यूपी: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मुस्लिम महिलाओं ने बांटी मिठाइयां

मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से जनता बहुत खुश है. 

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

रामपुर (संवाददाता, आमिर): रामपुर तहसील सदर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ की महिलाओं ने शनिवार को मिठाईयां बांट कर खुशी का इज़हार किया.

महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से जनता बहुत खुश है. खासकर दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक को लेकर जो कानून बना है उस से मुस्लिम महिलाओं में मोदी सरकार के प्रति सम्मान बढ़ा है. महिलाओं ने कहा कि हम चाहते हैं कि आगे भी यह सभी वर्गों की महिलाओं के लिए काम करते रहे.

उन्होंने कहा कि  हम चाहते हैं कि सर मोदी सरकार आगे भी जो काम करें मुस्लिम महिलाओं के हित में करें और मुस्लिम महिलाओं के हित में कानून बनाए दूसरे कार्यकाल में धारा 370 कश्मीर से हटाने का जो फैसला किया गया है वह भी बहुत अच्छा कदम है मोदी सरकार का हिस्सा अमन और चैन बढ़ेगा कश्मीर के लोग तरक्की करेंगे.

Trending news