VIDEO: BJP सांसदों ने ली चुटकी, 'भगवंत मान आप अकेले बचे',जवाब मिला, 'एक ही बहुत हूं'
Advertisement

VIDEO: BJP सांसदों ने ली चुटकी, 'भगवंत मान आप अकेले बचे',जवाब मिला, 'एक ही बहुत हूं'

द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली. अन्नाद्रमुक के रवींद्र कुमार ने भी तमिल में शपथ ली.

फोटोः वीडियो ग्रैब (@BhagwantMann)

नई दिल्लीः नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन आज (मंगलवार) भी कई नवनिर्वचित सांसदों ने शपथ ली. शपथ लेने वालों में बीजेपी के ओम बिड़ला, कांग्रेस के शशि थरूर, आप के भगवंत मान, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और अभिनेता सनी देओल प्रमुख रहे. वहीं सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में उन सदस्यों ने भी शपथ ली जो सोमवार को किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे.

संगरूर से आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा लगाया. दूसरी तरफ, बीजेपी के कई सदस्यों को यह तंज कसते हुए सुना गया ‘‘अब मान अकेले बचे हैं.’’ इस पर मान ने कहा कि वह ‘‘अकेले ही बहुत हैं.’’

केरल की तिरूवनंतपुरम सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने थरूर ने मंगलवार को शपथ ली, हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित राज्य से निर्वाचित अन्य सभी सांसदों ने सोमवार को शपथ ली थी. थरूर देश से बाहर होने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे. एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने भी आज शपथ ली.

शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गए. अकाली दल के सुखबीर बादल ने भी शपथ ली. पंजाब से कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए मनीष तिवारी और परनीत कौर ने भी शपथ ली. पंजाब के ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी में शपथ ली.

राज्य की गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुने गए अभिनेता सनी देओल का नाम शपथ के लिए पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. शपथ लेने के दौरान देओल अंग्रेजी के शब्द ‘अपहोल्ड’ की जगह ‘विथहोल्ड’ पढ़ बैठे, हालांकि उन्होंने तत्काल अपनी भूल सुधार ली.द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली. अन्नाद्रमुक के रवींद्र कुमार ने भी तमिल में शपथ ली.

राजस्थान से बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती सहित कुछ सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली. इस मौके पर सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी मौजूद थे.

विशेष दीर्घा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम भी मौजूद थे जिनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने आज शपथ ली. उन्होंने भी तमिल में शपथ ली. वह पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. दर्शक दीर्घा में भाकपा नेता डी राजा भी नजर आए.

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

Trending news