दागी नेताओं को टिकट ना दिए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा 'EC जाओ'
topStories1hindi491100

दागी नेताओं को टिकट ना दिए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा 'EC जाओ'

याचिका में राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण का हवाला देते हुए लोकसभा व राज्य विधानसभाओं में दागियों के आंकड़े दिये गये थे.

दागी नेताओं को टिकट ना दिए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा 'EC जाओ'

नई दिल्लीः गंभीर अपराध के आरोपियों को चुनाव में टिकट न दिए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता की मांग थी कि राजनीतिक दल को ऐसे लोगों को टिकट देने से रोका जाए, जिनके ऊपर चुनाव से साल भर पहले से गंभीर अपराध में आरोप तय हैं. इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा- आप ये मांग चुनाव आयोग में रखें.


लाइव टीवी

Trending news