Top news of the day: आज कई खबरें सुर्खियों में रहीं, जैसे आजादी दिवस से एक दिन पहले शहीद हुए देहरादून के लाल दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को घर लाया गया. देहरादून में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. आज की टॉप 10 खबरें, आइए इन पर एक नजर डालते हैं.
Trending Photos
Top Hindi News of 15 August 2024: आज उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं आजादी के जश्न से एक दिन पहले देहरादून कैप्टन दीपक सिंह के शहीद हो ने पर शोक की लहर दौड़ गई, गुरुवार को उनका हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया. आज 14 अगस्त 2024, बुधवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.
सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
78वें स्वतंत्रता दिवस पर (CM Yogi Independence day) लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया. सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी ने लिखा, मां भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण है. आगे सीएम ने लिखा- आइए, हम सभी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए आज के पावन दिन संकल्पित हों
10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा
तिरंगा फहराने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर की बात की. उन्होंने इस दौरान एक नई योजना की भी घोषणा की है. 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' योजना की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि युवा प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर है. इस योजना के माध्यम से 10 लाख युवाओं को रोजगार के साथ ही स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. 10 लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए युवाओं को सरकार आर्थिक सहयोग करेगी. इसके जरिए 50 लाख रोजगार भी सृजित होंगे.
सीएम ने कहा- कैप्टन दीपक रावत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami on Independence day) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के सभी पीड़ितों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. कैप्टन दीपक रावत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम अपने दुश्मनों को करारा जवाब देंगे. कैप्टन के शोक संतप्त परिवार के साथ पूरा देश और प्रदेश की जनता खड़ा है.
शहीद कैप्टन दीपक सिंह का हरिद्वार में अंतिम संस्कार
48 गढ़वाल राइफल के शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके निवास स्थान देहरादून लाया गया और हरिद्वार में उसका अंतिम संस्कार किया गया. जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह को एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पिता महेश से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
पेंशनरों के लिए अच्छी खबर
यूपी के ग्रामीण बैंकों के पेंशनरों के लिए आज एक अच्छी खबर आई. यूपी के 70 हजार पेंशनरों को तोहफा मिलने वाला है. इन ग्रामीण बैंककर्मियों को पेंशन व कंप्यूटर इन्क्रीमेंट अब एक नवंबर 1993 से मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला वित्त मंत्रालय की ओर से दाखिल शपथ पत्र के बाद सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 18 अक्टूबर से पहले ग्रामीण बैंकों के पेंशनकर्मियों को पेंशन के साथ ही कंप्यूटर इंक्रीमेंट का एरियर दे दिया जाए.
और पढ़ें- ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले 1993 का हिसाब होगा क्लीयर
क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी
क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी ये है कि आईपीएल की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब जल्दी ही टी20 का तड़का लगने जा रहा है. यूपी प्रीमियर लीग (UP T20 League 2024) की शुरुआत 25 अगस्त से हो रही है. उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के आगाज के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इसकी तैयारी चल रही हैं. बॉलीवुड की कई हस्तियों का जमावड़ा लीग की शुरुआत होने पर लगेगा. लीग के इस सीजन कुल 35 मुकाबले खेले जाएंगे. दो मुकाबले हर दिन होंगे. लीग में 6 टीम लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्र, मेरठ मावरिक्स व नोएडा किंग्स हिस्सा लेंगी. 100 खिलाड़ियों से ज्यादा की नीलामी लीग के लिए की गई है.
उत्तर प्रदेश में संयुक्त निदेशक स्तर के 9 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश में संयुक्त निदेशक स्तर के 9 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला (UP Medical Officers Transfer) हुआ है. इसमें चार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी हैं. बुधवार शाम आई तबादला की लिस्ट के आदेश के अनुसार वाराणसी के सीएमएस से गाजियाबाद के सीएमएस के साथ ही सहारनपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम भी है. संयुक्त निदेशक लखनऊ डॉक्टर राजेंद्र चौधरी - गोरखपुर जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्श दाता , वाराणसी सीएमएस डॉक्टर अमरेंद्र दुबे- लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर में वरिष्ठ परामर्शदाता , सहारनपुर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद - बरेली के जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता , बिजनौर के सीएमएस, डॉक्टर विजय कुमार गोयल - मुरादाबाद के दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता , संयुक्त निदेशक लखनऊ महानिदेशालय डॉक्टर सुधीर कुमार यादव - सिविल अस्पताल वरिष्ठ परामर्शदाता, गाजियाबाद सीएमएस डॉक्टर विनोद चंद्रा - उन्नाव जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता , मेरठ संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह - आगरा जिला महिला अस्पताल वरिष्ठ परामर्शदाता, आगरा संयुक्त निदेशक डॉक्टर विनोद जैन - आगरा जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता
कानपुर शहर में प्रॉपर्टी के रेट
नोएडा-गाजियाबाद के जैसे ही यूपी के कानपुर शहर में प्रॉपर्टी के रेट (Kanpur Property Rate) आसमान छू रहे हैं. कानपुर में सर्किल रेट में 20 फीसदी का इजाफा होने वाला है. पहले इसके 30 फीसदी तक बढ़ाने की उम्मीद थी. कानपुर में सर्किल रेट बढ़ने से प्रॉपर्टी के दाम में इजाफा देखने को मिलेगा. नौ साल बाद शहर की जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार और तैयारी की जा रही थी. इसे एक अगस्त से लागू किया जाना था पर अब इसे 16 अगस्त से लागू क्या जाएगा. यानी नए रेट लागू कराने का दावा है. आपत्तियों का निस्तारण अंतिम दौर में है.
मथुरा में गली-चौराहे हुए जाम
ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आज यानी स्वतंत्रता दिवस भक्तों की भीड़ उमड़ी. हालात ऐसे हुए कि मंदिर से करीब दो सौ मीटर दूर तक भारी भीड़ का दबाव बढ़ता चला गया. उमसभरी गर्मी में भीड़ के बीच बुजुर्ग से लेकर बच्चे व महिलाओं की हालत खराब होने लगी. मंदिर के एंट्री पाइंट से प्रांगण तक श्रद्धालुओं को जाने में करीब दो घंटे तक का समय लग गया. दिल्ली, एनसीआर व पास के जिलों के श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे थे और सुबह सवेरे ही श्रद्धालुओं के वाहनों ने शहर के हर तिराहा-चौराहा, सड़क घेर ली. गलियों तक में जाम लगा. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन खुलने के पहले वहां पर लाखों श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहा.