अमेरिकी सांसद ने पहले कश्‍मीर के हालात पर जताई चिंता, अब माफी मांगने को हुए मजबूर
topStories1hindi562401

अमेरिकी सांसद ने पहले कश्‍मीर के हालात पर जताई चिंता, अब माफी मांगने को हुए मजबूर

कश्‍मीर मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय जगत में भारत को बढ़ते समर्थन के बीच एक अमेरिकी सांसद ने अपने पुराने रुख में तब्‍दीली की है.

अमेरिकी सांसद ने पहले कश्‍मीर के हालात पर जताई चिंता, अब माफी मांगने को हुए मजबूर

वाशिंगटन: कश्‍मीर मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय जगत में भारत को बढ़ते समर्थन के बीच एक अमेरिकी सांसद ने अपने पुराने रुख में तब्‍दीली की है. आर्टिकल 370 समाप्‍त होने के बाद कश्‍मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी सांसद थॉमस सुओज्‍जी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पियो को खत लिखा था. इस सिलसिले में भारत का पक्ष रखने के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र न्‍यूयॉर्क 3rd डिस्ट्रिक्‍ट के भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 100 लोगों ने उनसे मुलाकात की. उनसे मिलने के बाद सांसद महोदय ने बयान जारी कर अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है.


लाइव टीवी

Trending news