पुणेः मृत मां का शव छोड़ कराया बहू का 'वर्जिनिटी टेस्ट', फिर किया अंतिम संस्कार
topStories1hindi493600

पुणेः मृत मां का शव छोड़ कराया बहू का 'वर्जिनिटी टेस्ट', फिर किया अंतिम संस्कार

दोनों नव वधुओं का पहले तो वर्जिन टेस्ट लिया गया, जब उनके पति ने अपने माता पिता को यह बताया कि हमारी पत्नियां वर्जिन हैं इसके बाद ही उन्हें स्वीकार किया गया

पुणेः मृत मां का शव छोड़ कराया बहू का 'वर्जिनिटी टेस्ट', फिर किया अंतिम संस्कार

सुस्मिता भदाने/पुणेः पुणे के कांजरभाट समाज में फिर से एक बार दो नई वधुओं की वर्जिनिटी टेस्ट का मामला सामने आया है. ससुराल की तरफ से किए गए इस तरह के काम की पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. आपको बता दें कि कांजरभाट समाज में सुहागरात से पहले नव वधुओं का वर्जिनिटी टेस्ट होता है. इस समाज में यह प्रथा सालों से चली आ रही है. समाज की इस कु प्रथा के खिलाफ अब समाज का युवावर्ग और महाराष्ट्र के महिला संघटन ने मुहिम छेड़ी है. सोशल मीडिया पर भी यह प्रथा रोकने के लिए स्टॉप द वी रिच्युअल नाम का कैम्पेन शुरू किया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news