Weather Update: कम हुआ तापमान, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें आज का मौसम अपडेट
topStories1hindi1561115

Weather Update: कम हुआ तापमान, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें आज का मौसम अपडेट

देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है. मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान है.

Weather Update: कम हुआ तापमान, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें आज का मौसम अपडेट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और ठंड का प्रकोप कम हो गया है. उत्तर भारत के राज्यों में आधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी तक पश्चिम में हिमालय तक पहुंच जाएगा. इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. 


लाइव टीवी

Trending news