पश्चिम बंगालः बांग्लादेश से भारत घूमने आए पर्यटक की हाथी के कुचलने से मौत
topStories1hindi492737

पश्चिम बंगालः बांग्लादेश से भारत घूमने आए पर्यटक की हाथी के कुचलने से मौत

राष्ट्री राजमार्ग पर एक हाथी बीच सड़क पर आ पहुंचा और पर्यटकों को उसकी तस्वीर लेने की इच्छा जागी जिस पर हाथी ने उन पर हमला कर दिया.

 

पश्चिम बंगालः बांग्लादेश से भारत घूमने आए पर्यटक की हाथी के कुचलने से मौत

(के टी अल्फी)/ जलापाईगुड़ीः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मालबाजार में शुक्रवार की शाम को  नागराकोटा से मूर्ति जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चंद्रचूड़ टावर के पास हाथी की तस्वीर लेते वक़्त एक बांग्लादेशी पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पर्यटक का नाम सय्यद नूर साइमन बिन (50 साल ) है जो बांग्लादेश के ढाका शहर का रहने वाला है. जांच से पता चला है कि बांग्लादेश से 5 पर्यटकों की एक टीम कलिम्पोंग के जोल्टाका इलाके के एक रिसॉर्ट में रुकी हुई थी और वहीं से वो लोग लोटागुड़ी के जंगल में शाम को सफारी के लिए निकले थे. जंगल सफारी खत्म करने के बाद इन सभी लोगों को मूर्ति से होकर के डालगाउट जाना था , मगर चंद्रचूड़ टावर के पास राष्ट्री राजमार्ग पर एक हाथी बीच सड़क पर आ पंहुचा और पर्यटकों को उसकी तस्वीर लेने की इच्छा जागी जिस पर हाथी ने उन पर हमला कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news