अपनी रजाई को रोजाना Hug करती है ये लड़की, जल्द करेगी शादी!
topStories1hindi491725

अपनी रजाई को रोजाना Hug करती है ये लड़की, जल्द करेगी शादी!

इंग्लैंड के डेवोन शहर में रहने वाली पासकल सेलिक ने अपनी रजाई से शादी करने का फैसला किया है.

अपनी रजाई को रोजाना Hug करती है ये लड़की, जल्द करेगी शादी!

नई दिल्ली : आप अपने बिस्तर, कंबल और तकिए से कितना प्यार करते हैं? अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए तो आप क्या कहेंगे. हां जवाब दीजिए यही न कि रात को आराम करते वक्त ही प्यार उमड़ता है, उसके बाद तो ये एक सजावट के सामान की तरह रखा रहता है. और अब मैं ये सवाल पूछू की आप क्या आप बिस्तर से शादी कर सकते हैं. तो आपका जवाब होगा क्या बेकार का सवाल है. लेकिन ये बेकार का सवाल नहीं है बल्कि ऐसा असल जिंदगी में होने जा रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news