विंग कमांडर गजानंद यादव को मिला एडवेंचर अवॉर्ड, इनकी स्काईडाइविंग की संख्या आपको भी कर देगी हैरान
Advertisement
trendingNow1733227

विंग कमांडर गजानंद यादव को मिला एडवेंचर अवॉर्ड, इनकी स्काईडाइविंग की संख्या आपको भी कर देगी हैरान

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के विंग कमांडर गजानंद यादव को 'तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019' (Tenzing Norgay National Adventure Award 2019) से सम्मानित किया गया है.

गजानंद यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर गजानंद यादव को 'तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019' (Tenzing Norgay National Adventure Award 2019) से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड 'एयर एडवेंचर' कैटेगरी में दिया गया. 

  1. भारत सरकार के युवा एंव खेल मामलों ने दिया ये पुरस्कार
  2. आसमान से अबतक 2900 से भी अधिकबार लगा चुके हैं छलांग
  3. एयरफोर्स ने ट्वीट करके दी बधाई

गजानंद यादव पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर हैं और भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा (IAF Skydiving Team AkashGanga) के सदस्य हैं. गजानंद यादव अपने करियर में 2900 से अधिक बाद आसमान से धरती पर छलांग लगा चुके हैं. 

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने गजानंद यादव को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है. और ट्वीटर पर लिखा है, 'बधाई! विंग कमांडर गजेंद्र यादव. 

एयरफोर्स ने ट्वीट में गजानंद यादव की तस्वीरें भी साझा की और उनकी उपलब्धियों का भी बखान किया. 

भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (Air Force Sports Control Board-AFSCB) को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 (Rashtriya Khel Protsahan Puruskar 2020) जीतने पर बधाई दी. `, 

ये भी पढ़ें: Sushant Suicide Case: कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से ये 10 सवाल कर सकती है CBI

एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को खिलाडिय़ों को नौकरी देने और खेलों के कल्याण में तत्पर संस्थान (Employment to Sports Persons and Institution of various Sports Welfare measures) कैटेगरी में युवा और खेल मामलों के मंत्रालय(Ministry of Youth Affairs and sports-MoYAS) ने इस पुरस्कार के लिए चुना.

 

Trending news