केंद्रीय मंत्री का दावा, अकेले पर्यटन क्षेत्र ने 4 सालों में 1.4 करोड़ लोगों को रोजगार दिया
Advertisement
trendingNow1501060

केंद्रीय मंत्री का दावा, अकेले पर्यटन क्षेत्र ने 4 सालों में 1.4 करोड़ लोगों को रोजगार दिया

EPFO की डेट के मुताबिक,  पिछले 15 महीने में करीब 73 लाख लोगों को नौकरी मिली है.

(फोटो साभार @alphonstourism)

अहमदाबाद: केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे.अल्फोंस ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले चार साल के दौरान पर्यटन क्षेत्र ने अकेले ही करीब 1.40 करोड़ रोजगार का सृजन किया है. उन्होंने पुनर्गठित राष्ट्रीय पर्यटन परामर्श परिषद की दूसरी बैठक में यहां कहा कि विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद के शक्ति एवं प्रदर्शन सूचकांक में देश 2017 में सातवें स्थान पर था और 2018 में छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर आ गया है. अल्फोंस ने सालाना या राज्यवार आंकड़ा दिये बिना कहा कि पिछले चार साल के दौरान अकेले पर्यटन क्षेत्र ने ही करीब 1.40 करोड़ रोजगार का सृजन किया है.

रोजगार के मुद्दे पर पिछले महीने EPFO की तरफ से सरकार को राहत भरी खबर मिली थी. ईपीएपओ (EPFO) की डेटा के मुताबिक पिछले 15 महीने में करीब 73 लाख लोगों को नौकरी मिली है. केवल नवंबर (2018) महीने में 7.32 लाख लोगों को नौकरी मिली है. उस महीने में जॉब क्रियेशन रेट 48 फीसदी रही थी. बात अगर नवंबर 2017 की करें तो केवल 4.93 लाख लोगों को नौकरी मिली थी. EPFO की पेरोल डेटा के मुताबिक सितंबर 2017 से नवंबर 2018 के बीच 73.5 लाख  लोगों को नौकरी मिली है.

पिछले 45 सालों के चरम पर बेरोजगारी दर, शहरों में स्थिति और गंभीर

रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2018 के लिए जो अनुमान जारी किए गए थे, उससे कम लोगों को नौकरी मिली. अनुमान 8.27 लाख था, लेकिन नौकरी केवल 6.66 लाख लोगों को ही मिली. सितंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच जितनी नौकरी का अनुमान लगाया गया था उससे करीब 16.4 फीसदी कम नौकरियां पैदा हुईं.

(इनपुट-एजेंसी)

Trending news