कर्नाटक: CJI ने पूछा- आज बागी MLA और स्‍पीकर के वकील कहां हैं?...उन्‍होंने हमारा काफी समय लिया
topStories1hindi554995

कर्नाटक: CJI ने पूछा- आज बागी MLA और स्‍पीकर के वकील कहां हैं?...उन्‍होंने हमारा काफी समय लिया

कर्नाटक में बहुमत परीक्षण की मांग करने वाले 2 विधायकों की तरफ से SC को कल के घटनाक्रम की जानकारी दी गई.

कर्नाटक: CJI ने पूछा- आज बागी MLA और स्‍पीकर के वकील कहां हैं?...उन्‍होंने हमारा काफी समय लिया

नई दिल्‍ली: कर्नाटक में भले ही एचडी कुमारस्‍वामी की सरकार फ्लोर टेस्‍ट में फेल होकर सत्‍ता से बाहर हो गई हो लेकिन विश्‍वास मत के दौरान स्‍पीकर और बागी विधायकों की जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई, उस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार को जब कर्नाटक का मामला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में आया तो मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने पूछा कि बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी और स्‍पीकर के वकील डॉ अभिषेक मनु सिंघवी कहां हैं? ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये दोनों ही वकील कोर्ट में मौजूद नहीं थे.


लाइव टीवी

Trending news