Diabetes: डायबिटीज की वजह से डैमेज हो सकते हैं बॉडी के ये अंग, इस तरह करें बचाव
Advertisement
trendingNow11198514

Diabetes: डायबिटीज की वजह से डैमेज हो सकते हैं बॉडी के ये अंग, इस तरह करें बचाव

Diabetes Treatment: आजकल डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ये शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है. ऐसे में हमें अपने सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि डायबिटीज के कारण शरीर के कौन-कौन के अंगों पर असर पड़ता है.

 

Diabetes: डायबिटीज की वजह से डैमेज हो सकते हैं बॉडी के ये अंग, इस तरह करें बचाव

Diabetes Treatment: आजकल ज्यादातर लोगों डायबिटीज (Diabetes) जैसी  बीमारी पाई जा रही है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज करते जा रहे है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता की ये बेहद जानलेवा साबित हो सकता है. डायबिटीज जिसे मधुमेह भी कहा जाता है ये एक ऐसी बीमारी है जो बहुत ही जानलेवा हो सकती है ये शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है. ऐसे में हमें अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बताएंगें की डायबिटीज को नजरांदाज करने से किन अंगों पर असर पड़ता है साथ ही हम इससे कैसे बचाव कर सकते है. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में शहतूत खाने से महिलाओं की ये समस्याएं होंगी दूर, रोजाना करें सेवन

 

डायबिटीज के कारण डैमेज हो सकते हैं ये अंग

आंखे(Eyes)

आंखें इन्सान का वो अंग है जिससे वो अपने आस-पास होने वाला काम व अन्य चीजों को देख सकता है लेकिन अगर आपको डायबिटीज (diabetes) है तो आप संभल जाए क्योंकि अगर आप डायबिटीज को लंबे समय तक नजरांदज कर रहे है तो इससे  आंखों पर असर पड़ता है जिससे आंखों में समस्या होने लगती है जैसे की आंखों की रोशनी जाना जिससे लोगो को परेशानी होती है.
किडनी को करता है प्रभावीत (kidney)

जिन लोग लंबे समय से डायबिटीज (diabetes) के पेशंट होते है उनकी किडनी में इसका असर पड़ता है,उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर हाई बल्ड शुगर रहने के कारण ये किडनी की स्मौल बल्ड वेसल (small blood vessels )को नुकसान देता है, जिसमें कई तरह के लक्षण होते है इस कारण किडनी फेलियर (kidney failure) की भी संभावना है साथ ही किडनी में सूजन भी आ जाती है. इसके साथ ही आपकी किडनी डैमेज भी हो सकती है. 
पैर की नसों पर करता प्रभावित(legs) 
डायबिटीज के पेशंट को कई अंगों में इसका असर दिखता है जिसमें से एक पैर की नसे भी है. बॉडी में शुगर की मात्रा बढ़ने से पैरों की नसे कमजोर होने लगती है जिसके बाद वे  डैमेज होने लगती है. जिससे अधिकतर लोगों को पैरों में सुन्न होने की समस्या होती है. ऐसे में आपको अपना खास ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diabetes: डायबिटीज के मरीजों में बढ़ता है लिवर डैमेज का खतरा, इस तरह रखें खयाल

 

डायबिटीज के मरीज इस तरह रखें अपना ध्यान

डायबिटीज के मरीज (diabetic patients) मीठा खाने से परहेज करें.
डायबिटीज के मरीज को अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहिए.
डायबिटीज के मरीज को फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

Trending news